इंटर कास्ट मैरिज के कारण एक व्यक्ति की हत्या करके फरार हो गए दो भाइयों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पिछले वर्ष 26 दिसंबर को हरिद्वार में हुई थी। इसके बाद से हत्यारे दोनों भाई फरार थी। बीती रात वे चोरी-छिपे अपने घर पहुंचे तो एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने दोनों पर ईनाम भी घोषित किया था। इस मामले में पांच में से एक आरोपी घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीन सगे भाइयों सहित चार आरोपी लगातार फरार थे।

देहरादून(ब्यूरो)। एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यह मामला हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर गांव का है। एक युगल द्वारा इंटर कास्ट मैरिज किये जाने के कारण दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते प्रताप सिंह के चार बेटों अरुण, सोनू, मोनू और कंवरपाल के अलावा आकाश पुत्र संजय द्वारा ऋषिपाल नामक व्यक्ति की 26 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। थाना लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया था और बाकी चारों फरार हो गये थे।

दोनों भाई घर पहुंचते ही दबोचे
एसटीएफ के अनुसार चारों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी टीम को सूचना मिली थी कि सोनू और मोनू दोनों आरोपी सगे भाई चोरी-छिपे अपने घर आये हुए हैं। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की टीम ने 29 अप्रैल की देर रात दबिश देकर दोनों आरोपियों सोनू और मोनू पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी अब भी फरार
इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं। एसटीएफ के अनुसार दोनों लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। एसटीएफ लगातार उनकी गतिविधियों में नजर रख रही है और दोनों को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive