19,833 पेशेंट्स को निक्षय मित्र की ओर से मिली हेल्प
देहरादून ब्यूरो: राजभवन में उत्तराखंड राज्य में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बताया गया है कि 4 जनवरी 2024 तक 2,252 ग्राम, 1012 ग्राम पंचायत व 61 शहरी वार्ड टीबी मुक्त सूचकांक को प्राप्त कर चुके हैं। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि माह नवंबर 2023 तक टीबी के इलाज की सफलता दर में केंद्र सरकार से प्राप्त 85 परसेंट के लक्ष्य के सापेक्ष 87 परसेंट की उपलब्धि प्राप्त की गई है। इस अवसर पर टीबी उन्मूलन टारगेट 2024 की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना, टीबी मुक्त ब्लॉक कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों द्वारा बताया गया। राज्यपाल ने प्रदेश में टीबी मुक्त अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा, जिन लोगों द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया गया है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि जनसहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। राज्य अपने लक्ष्य के अनुसार इस वर्ष के अंत में टीबी मुक्त बन सकेगा। उन्होंने अभी तक के किए गए प्रयासों को डाक्यूमेंट करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए राज्यपाल की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन से यह सब संभव हो सका है। उन्होंने सभी डीएम व सीएमओ की बैठक और पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पांच बड़े सेमिनार आयोजित करने का सुझाव दिया। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ। आर राजेश कुमार, अपर सचिव स्वाति एस। भदौरिया, अपर सचिव अमनदीप कौर, डीजी हेल्थ डॉ.बिनीता शाह आदि मौजूद रहे।