180 चालान कर 1.28 लाख जुर्माना वसूला
- लगातार जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान, 180 चालान कर 1.28 लाख वसूले, - नगर निगम की टीम चालान करने में सबसे आगे
देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान अतिक्रमण हटा रही टीमों ने 180 लोगों के चालान करके 1.28 लाख का जुर्माना वसूला। इस दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। डीएम सोनिका ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वह तत्काल कब्जे हटा लें, अन्यथा बलपूर्वक सामान कब्जे में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम ने किए 93 चालान
कभी सड़क पर न दिखने वाला नगर निगम आजकल सक्रिय है। ट्यूजडे को नगर निगम ने 93 चालान करते हुए 84800 के अर्थदंड वसूला गया। नगर निगम भी लगातार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे रहा है, लेकिन अतिक्रमणकारी है कि मानने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सामान और ठेलियां भी जब्त की हैं।
पुलिस ने वसूले 30 हजार
पुलिस टीम ने भी अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 61 लोगों के चालान किए। साथ ही 29750 के अर्थदंड भी वसूला। पुलिस हालांकि रोजाना चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन आजकल पूरी सक्रियता के साथ पुलिस सड़कों पर दिख रही है। हर वाहन पर नजर रखी जा रही है। सड़क पर बेतरतीब वाहनों को टोल से उठाया जा रहा है।
आरटीओ की टीम ने भी ट्यूजडे को 26 चालान करते हुए रुपए 13000 का अर्थदंड वसूला। डीएम सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जाए। किसी भी दशा में उन्हें पुन: अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां संचालित न होने दें। 1.28 लाख का जुर्माना वसूला
84800
जुर्माना वसूला नगर निगम ने
30000
जुर्माना वसूला पुलिस ने
13000
जुर्माना वसूला आरटीओ की टीम ने 180 चालान काटे
93
चालान नगर निगम ने
61
चालान नगर निगम पुलिस ने
26 चालान आरटीओ की टीम ने किए सीएम के निर्देश पर सड़क और फुटपाथ से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। अतिक्रमण करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी से अपील की जाती है कि स्वयं अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई से बचें।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in