18 हजार लोगों ने दी टीबी को मात
देहरादून (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत के अनुसार पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में अब तक 9630 लोगों ने निक्षय मित्र के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कहा, उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के रूरल और अर्बन एरियाज में पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान को बिग लेवल पर चलाया जा रहा है। जिसमें निक्षय मित्र चिन्हित टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जिलेवार निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशनहरिद्वार-- 2148
ऊधमसिंह नगर --2173
नैनीताल --1288
देहरादून --1470
अल्मोड़ा --497
पौड़ी --467
टिहरी--387
पिथौरागढ़--245
रुद्रप्रयाग--221
चमोली--205
उत्तरकाशी--197
चंपावत--179
बागेश्वर --153
15070 पेशेंट्स का चिन्हीकरण
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक स्टेट में अब तक 15070 टीबी पेशेंट्स का चिन्हीकरण किया जा चुका है। जिसमें से 10521 पेशेंट्स ने निक्षय मित्रों से सामुदायिक सहयोग के लिये हामी भरी है। जबकि, प्रदेश में 9814 पेशेंट्स निक्षय मित्रों के सहयोग से लाभ ले रहे हैं। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 313, बागेश्वर 99, चमोली 146, चम्पावत 148, दून 1508, पौड़ी 223, हरिद्वार 3375, नैनीताल 984, पिथौरागढ़ 245, रुद्रप्रयाग 161, टिहरी 264, ऊधम सिंह नगर 2109 व उत्तरकाशी में 239 शामिल हैं।
सात जिलों को किया सेलेक्ट
-टीबी उन्मूलन के लिए 7 जनपदों का चयन सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के लिए हुआ।
-दून जनपद को गोल्ड, चंपावत, पौड़ी व टिहरी को ब्रॉंन्ज मैडल किए गए प्रदान।
-स्वास्थ्य मंत्री का दावा, स्टेट में टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि।
दून--2424
अल्मोड़ा --723
बागेश्वर -- 246
चमोली--875
चंपावत--489
पौड़ी --417
हरिद्वार--5613
नैनीताल--2543
पिथौरागढ़--609
रुद्रप्रयाग--507
टिहरी--729
ऊधमसिंहनगर--3133
उत्तरकाशी -- 477
dehradun@inext.co.in