3 दिन में हटाए सड़कों से 160 अतिक्रमण
-तीसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाए 30 अतिक्रमण, एक लाख जुर्माना भी वसूला
देहरादून, (ब्यूरो): अब तक दो लाख के लगभग जुर्माना भी वसूला गया है। वेडनसडे को चली कार्रवाई में 30 जगहों से अतिक्रमण हटाए गए हैं। साथ ही एक लाख के लगभग जुर्माना भी वसूल किया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जोन बनाए गए हैं, जहां से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि अतिक्रमण अभियान थर्सडे को भी जारी रहेगा। पहली बार शहर में इतने बड़े स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। दुकानों के बाहर आधी रोड पर कब्जा करके ट्रैफिक को रोका जा रहा है, जिस पर डीएम सोनिका ने सख्त कदम उठाकर कर सभी तरह के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।30 अतिक्रमण हटाए
सड़क, फुटपाथ और चौराहों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। पांच भाग में बांटे गए जोन में 30 अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही 123 चालान कर एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगाया गया।
व्यापारियों का सामान भी जब्त
वेडनसडे को अलग-अलग जोन से हटाए गए 30 अतिक्रमण के साथ अब तक 160 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। इसके साथ ही सड़क व फुटपाथ पर रखे गए सामान को नगर निगम के माध्यम से जब्त कराया गया है। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने 77 चालान कर 79 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया। इसी तरह पुलिस ने 46 चालान कर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। डीएम सोनिका का कहना है कि सड़कों पर किए जा रहे अतिक्रमण से सख्ती से निपटा जा रहा है।
इसके अलावा डीएम सोनिका ने अतिक्रमण हटाने वाली टीम को निर्देश गए हैं कि फुटपाथ पर दुकान का सामान रखा होने की दशा में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए, जिन स्थलों से अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो अतिक्रमणकारी से दोगुनी राशि का चालान किया जाए। यानि जुर्माने की राशि बढ़कर 20 हजार रुपये हो जाएगी। तीन दिन की कार्रवाई में हटे अतिक्रमण
75 अतिक्रमण हटाए पहले दिन
55 हटे दूसरे दिन
30 हटे तीसरे दिन
01 लाख जुर्माना वसूला वेडनसडे को
99 हजार का जुर्माना ट्यूजडे को
यहां से हटाया अतिक्रमण
जोन 1
मोहब्बेवाला से राजपुर रोड
जोन 2
धूलकोट से कुआंवाला, बिंदाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड, क्रास रोड
जोन 3
सर्वे चौक से कृषाली चौक, सहस्रधारा रोड, डाकपट््टी
जोन 4
ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट, आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चौक, शिमला बाईपास से बड़ोवाला चौक
जोन 05
छह नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता और कुठालगेट तक
dehradun@inext.co.in