दून में सोमवार को डेंगू के 16 नए केस सामने आए हैैं। शहर में अब तक डेंगू के 202 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैैं। हालांकि इनमें से 168 पेशेंट रिकवर हो चुके हैैं। डेंगू से अब तक एक मौत हुई है। दून हॉस्पिटल का डेंगू वार्ड फुल हो चुका है और अब एक्स्ट्रा बेड लगाकर किसी तरह पेशेंट्स को भर्ती कराया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से अवेयरनेस कैंपेन चलाई जा रही है और अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

- स्वास्थ्य सचिव ने सभी डीएम को भेजा पत्र, उपचार की हो उचित व्यवस्था


देहरादून, 14 अगस्त (ब्यूरो)। दून में डेंगू संक्रमण की जांच को लेकर कोरोनेशन हॉस्पिटल, दून मेडिकल कॉलेज में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि हॉस्पिटल में इन दिनों बेड फुल हो चुके हैं। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन पेशेंट को भर्ती करने के लिए अलग से बेड लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्लेटलेट्स गिरने के कारण ब्लड बैक में प्लेटलेट्स के लिए भी मारामारी हो रही है। आईएमए ब्लड बैंक की ओर से कैंप लगाए जा रहे है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू, आईफ्लू, और टाइफाइड को लेकर एडवाजरी जारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ। आर राजेश कुमार ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता से हर बीमारी पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, आईफ्लू, और टाइफ ाइड से आप खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें। बरसात के मौसम में पानी जमने नहीं दें। क्योंकि यह बीमारियों के फैलने का कारण बन सकता है।

15 अगस्त हो विशेष रूप से फॉगिंग
स्वास्थ्य सचिव डॉ। आर राजेश कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 अगस्त को विशेष रूप से प्रदेशभर में फॉगिंग की जाए। ताकि, भीड़भाड़ होने पर लोगों का मच्छरों से बचाव हो। स्वास्थ्य सचिव ने बढ़ते डेंगू मरीजों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने जिलों में फॉगिंग कराएं।

मंडे को यहां से आए मामले
बंजारावाला से 2, अजबपुर कला से 1, आढ़त बाजार से 1, बडोवाला से 1, देहराखास से 1, दुधली से 1, जीएमएस रोड से 1, कालिका विहार से 1, लक्खीबाग से 1, मातावाला बाग से 1, एमडीडीए से 1 ,मोथोरोवाला से 1, रेसकोर्स से 1, तुलनवाला से 1, डीप नगर से 1 पॉजिटिव।

संक्रमित पेशेंट का रिकॉर्ड
कुल संक्रमित पेशेंट - 202
ठीक हुए पेशेंट - 168
एक्टिव केस - 33
मौत - 1

इन एरिया में हाई अलर्ट
इलाका कुल केस
अलबपुर कला- 20
धर्मपुर - 18
रेर्स कोर्स- 12
जीएमएस रोड - 11
बंजारावाला - 10
कारगी - 8
सिंगल मंडी - 7
पथरीबाग- 5
देहराखास - 5
आढ़त बाजार - 4
मोथरोवाला - 4
करनपुर - 3
त्यागी रोड - 3
मोहब्बेवाला -3

दिए गए ये निर्देश
- प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल में डेंगू रोगियों को डॉक्टर्स की सलाह पर भर्ती करने के लिए बेड आरक्षित रखें जाएं।
- सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू नोडल अधिकारी नामित किये जाएं। हॉस्पिटल में डेंगू रोगियों के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
- डेंगू पीडि़त गंभीर पेशेंट्स के लिए ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कार्यवाही हो। जिससे आवश्यकता पडऩे पर प्लेटलेट्स की कमी न हो।
-सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू लक्षणों से ग्रसित व पुष्ट डेंगू रोगियों की दैनिक सूचना सम्बन्धित सीएमओ को दी जाए।

---------------------
हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता हो इसके लिए सभी डीएम व सीएमओ को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही रेगुलर फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है।
- डॉ.आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive