एक हफ्ते में 151 कोरोना पॉजिटिव
-हर रोज सामने आ रहे हैं कोविड के नए मामले
-3 माह व 93 दिनों में 352 नए केस, 5 की मौत
एक हफ्ते में 151 नए कोरोना पेशेंट्स
कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में पिछले एक सप्ताह में 151 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैैं। इसी क्रम में ट्यूजडे को सामने आए 45 नए मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। अकेले देहरादून में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 6, हरिद्वार में 2, पिथौरागढ़ व ऊधमङ्क्षसहनगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं, कोरोना के पांच पुराने पेशेंट्स रिकवर हुए हैं।
राज्य हो चुका था कोरोना फ्री
कुछ समय पहले उत्तराखंड को पूरी तरह कोरोना मुक्त माना जा रहा था। लेकिन, अचानक पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 वायरस के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में रोजाना कोराना के दो-चार मामले ही सामने आ रहे थे। लेकिन, अब इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इसको लेकर सरकार, महकमे व आम लोगों की चिंताएं बढऩे लगी हैं।
अगले कुछ दिनों में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन चारधाम यात्रा के लिए होना है। लेकिन, जिस तरह देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। उससे प्रदेश में भी स्थिति ङ्क्षचतनीय हो सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में जिन लोग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है, उनमें अधिकांश पेशेंट्स को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है। वायरस का कोई नया वैरिएंट भी एक्टिव नहीं है। इसके बावजूद जरूरी है कि कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन फॉलो की जाएं। सैंपङ्क्षलग को बढ़ाया जाए।
विभाग के भी अपने तर्क
-अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की हो रही जांच
-जांच के बाद पेशेंट्स में कोरोना की हो रही पुष्टि
-अब सैंपलिंग पर दिया जा रहा है लगातार जोर
-यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
-4 अप्रैल---45, दून में 35
-3 अप्रैल---30, दून में 36
-1 अप्रैल--24, दून में 21
-31 मार्च--13, दून में 8
-30 मार्च---14, दून में 10
-29 मार्च---8, दून में 7 हॉस्पिटलों में जो पेशेंट भर्ती हैं, उनकी सैंपलिंग हो रही है। इसलिए कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। इसके बाद भी अब टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी पर जोर दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान स्क्रीनिंग पर फोकस रहेगा।
डा। आर राजेश कुमार, सचिव, हेल्थ