सीएम अनुभाग में व्यवस्थाएं सुधारने को 15 दिनों का टाइम
देहरादून(ब्यूरो) : अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में सचिवालय के सीएम अनुभागों में अभियान चलाकर अनुपयोगी सामानों व फाइलों की वीडिंग, ऑक्शन व साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जाए। इसके लिए एसीएस ने कार्मिकों को हिदायत भी दी है। यहां तक कि वीडिंग की व्यवस्था को हर वर्ष नियमित रूप से करने के लिए कहा गया है।
-सचिवालय स्थित सीएम अनुभागों के कार्यालयों को 15 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त के निर्देश।
-रिकॉर्ड मेंटेन, साफ-सफाई, पुराने व अनुपयोगी सामानों के साथ फाइलों के ऑक्शन की दी डेडलाइन
-कार्मिकों के लिए गरिमापूर्ण वर्क इनवॉयरनमेंट बनाने के साथ कार्य संस्कृति में सुधार लाने की नसीहत
सीएम के निर्देश पर निरीक्षण
सीएम के निर्देश पर एसीएस ने फ्राइडे को सचिवालय स्थित सीएम अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनुभागीय कार्यालयों को कार्मिकों के लिए गरिमापूर्ण वर्क इनवायरनमेंट बनाने के साथ ही कार्य संस्कृति में सुधार की भी नसीहत दी। एसीएस ने कार्यालयों में नियमित स्वच्छता बनाये रखने, कलर करने, अनुपयोगी सामानों को हटाने, कार्मिकों के कार्य करने के लिए आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके लिए एसीएस ने 15 दिनों का समय भी दिया। कहा, निर्देशों के पालन की जांच के लिए दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव एसएन पांडेय सहित सीएम कार्यालय के सभी छह अनुभागों के सेक्शन ऑफिसर, व्यवस्थाधिकारी, कार्मिक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in