स्मार्ट बसों में 12 लाख पैसेंजर्स कर चुके सफर
- स्मार्ट सिटी की 20 बसों ने पौने दो साल में कमाए 2.41 करोड़ रुपये
- सीएम ने संडे को किया 10 नई ई-बसों को जनता को समर्पित
देहरादून (ब्यूरो): इसके बाद बसों को 5-5 करके शामिल किया जाता है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मानें तो पिछले करीब पौने दो साल में ई बसों पर 12.47 लाख यात्रियों ने सफर किया है। इससे 2.41 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी को राजस्व प्राप्त हुआ है। संडे को नये रूट आईएसबीटी से मालदेवता और आईएसबीटी से सहसपुर के लिए ई बस सेवा शुरू की गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बसों को रवाना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, सुरेश गडिय़ा, सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका, एजीएम आशीष दयाल सक्सेना, केपी चमोला, प्रेरणा ध्यानी और परीक्षित भंडारी आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।
सीएम ने घंटाघर तक किया बस से सफर
सीएम धामी ने लोकार्पण के बाद सीएम कैंप कार्यालय से घंटाघर तक का टिकट लेकर ई बस से यात्रा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जो 30 बसें संचालित की जा रही है इनसे दून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। ई बस से जहां पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा वहीं ग्रीन एवं क्लीन सिटी में भी मदद मिलेगी और वायु और ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।
इलेक्ट्रिक बसों में 25 सीटें सामान्य व्यक्तियों के लिए है। इसके अलावा 1 सीट चालक और एक सीट दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा है। बस की लंबाई 9 मीअर है और र्चौड़ाई 2.5 मीटर है। ई बसों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाइड्रोलिक रैंप की सुविधा भी है। बस का न्यूतन किराया 10 रुपये निर्धारित है। अधिकतम 35 किमी। तक का किराया 55 रुपये है।
किस रूट पर कितनी ई-बसें
रूट का नाम टोटल बसें
आईएसबीटी से राजपुर 6
आईएसबीटी से सहस्रधारा 5
आईएसबीटी से एयरपोर्ट 5
आईएसबीटी से मालदेवता 7
आईएसबीटी से सहसपुर 7
टोटल 30
स्मार्ट बसों के फीचर्स
- फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा
- जीपीएस सिस्टम युक्त और वातानुकूलित
- प्रत्येक बस में 3 सीसीटीवी कैमरे
- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईटीएस डिसप्ले
- वैरियेबल मैसेज डिसप्ले-4, प्रत्येक सीट पर यूएसबी पोर्ट
- आपातकालीन बटन के साथ इमरजेंसी हैमर
- ग्रैब हेंडल्स, अग्निशमन यंत्र, पावर रिजनरेशन सिस्टम
- टायर स्टील रेडियल ट््यूबलेस, हाइड्रोलिक पॉवर स्टीयरिंग
- डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस यानि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम युक्त
- एक बार र्चा होने पर करीब 150 से 180 किमी। रनिंग
- यूटीसी डिपो ट्रांसपोर्ट नगर में है ई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन
ई बस का किराया
0 से 04 किमी। 10
04 से 07 किमी। 15
07 से 10 किमी। 20
10 से 13 किमी। 25
13 से 17 किमी। 30
17 से 21 किमी। 35
21 से 25 किमी। 40
25 से 30 किमी। 45
30 से 35 किमी। 50
35 से अधिक 55
(किराया रुपये में)
सीएम आवास से मालदेवता के लिए रवाना हुई ई बस का रायपुर पहुंचने पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दर्जनों लोगों के साथ बस सेवा का स्वागत किया। उनकी मांग पर ही आईएसबीटी से मालदेवता के लिए बस सेवा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि इस बस से चलने से पब्लिक की ट्रांसपोर्टेशन की समस्या हल होगी। dahradun@inext.co.in