दीपावली और अन्य फेस्टिवल सीजन में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने 10 प्वॉइंट का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस एक्शन प्लान में रिहायशी इलाकों को पटाखे बेचने की सख्त पाबंदी के साथ ही। पटाखे खरीदने से पहले लोगों को सेफ्टी के बारे में जागरूक करने अवैध शराब पर रोक लगाने बाहरी राज्यों से आने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने जैसे कदम भी शामिल हैं। दून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने थर्सडे को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम में अपने मातहत अधिकारियों को इस फेस्ट सीजन एक्शन प्लान की जानकारी दी। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि वे एक्शन प्लान के तहत काम करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

देहरादून ब्यूरो। एक्शन- 1 : खुली जगहों पर पटाखे - सभी थाना इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र पटाखों की दुकानों का इंस्पेक्शन करके सुनिश्चित करेंगे कि रिहायशी क्षेत्र में कोई पटाखे न बेचे। पटाखों की सभी दुकानें रिहायशी इलाकों से दूर खुले मैदानों में लगाई जायेंगी।

एक्शन-2 : सेफ्टी अवेयरनेस
दीपावली पर आग लगने की घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा जगहों पर आम लोगों और दुकानदारों को आग बुझाने के उपायों को डेमो देकर अवेयर करें। चिन्हित की गई 8 जगहों पर फायर टेंडर खड़े करें।

एक्शन-3 : पार्किंग व्यवस्था
सभी सीओ अपने-अपने सर्किल में थाना प्रभारियों के साथ क्षेत्र के शॉपिंग काम्प्लैक्सों का करेंगे। व ये भरी सुनिश्चित करेंगे कि वाहनों की पार्किंग के लिए बनाई गई जगहों को केवल पार्किंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाये। पार्किंग में गोदाम अथवा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिये इस्तेमाल न हों। किसी भी हालत में मुख्य मार्गों पर पार्किंग न हो।

एक्शन-4 : अपराधियों पर रोक
त्योहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं रोकने के लिए सभी थाना थाना इंचार्ज अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाली जगहों और मुख्य बाजारों पर सादे कपड़े या वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात करेंगे और आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

एक्शन-5 : बाहरियों पर नजर
त्योहारी सीजन में बाहर के लोगों के सिटी में आने और चोरी-चकारी करने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन करेंगे। नशे के आदी आपराधिक पृवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखेंगे।

एक्शन-6 : मिलावटी चीजेें
मिठाइयों और अन्य खाद्य वस्तुओं जैसे नकली या मिलावटी दूध, मावे पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी खाद्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से को-ऑर्डिनेशन करके ऐसे मामले सामने आने पर कार्रवाई करेंगे।

एक्शन-7 - अवैध शराब
त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से अवैध शराब और कच्ची शराब की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में शराब की तस्करी में पहले पकड़े गये लोगों पर नजर रखेंगे। जिले के बॉर्डर वाले थाने और चौकियां पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी करेंगे।

एक्शन-8 : साइबर क्राइम
साइबर क्राइम से सम्बन्धित अपराधों में आरोपियों का सत्यापन करेंगे और ऐसा कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत जरूरी कार्रवाई करेंगे। बाहरी राज्यों में पकड़े गये साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे।

एक्शन-9 : जब्त माल निस्तारण
थाना-चौकियों पर लम्बित मालों अधिक से अधिक मालों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। कोर्ट मिले समन, वारंट की शत प्रतिशत तामील करेंगे।


ई-चालान के माध्यम से ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, डं्रक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन करने वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान करेंगे।
फोटो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।

Posted By: Inextlive