इस वर्ष 2023 में दून जिले में इन वोटरों की संख्या 9632 तक है। लेकिन गत वर्ष इन वोटर्स की कुल संख्या 11085 थी। ऐसे में इन वोटरों की संख्या 1453 कम रही।

देहरादून, 11 नवम्बर (ब्यूरो):

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं। सभी स्टेट्स में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी मुख्य निर्वाचन ऑफिस क्र(सीईओक्र) के प्रयास जारी हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दून जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब 10,889 वोटरों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इसकी बड़ी वजह उत्तराखंड के हिल एरियाज के डिस्ट्रिक्ट से दून में माइग्रेशन होना बड़ा कारण माना जा रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार जहां दून में वर्ष 2022 में 1489004 वोटर्स थे। अब उनकी संख्या 1499893 पहुंच गई है।

2022 व 2023 में दून में वोटर्स की संख्या::
-9 नवंबर 2022 को वोटरों की संख्या--1489004
-मेल वोटर्स--779382
-फीमेल वोटर्स--709546
-ट्रांसजेंडर्स--76
-जेंडर रेशियो--920

::27 अक्टूबर 2023 में दून में वोटर्स की संख्या::
-वोटर्स की संख्या---1499893
-मेल वोटर्स---781672
-फीमेल वोटर्स--718145
-ट्रांसजेंडर्स--76
-जेंडर रेशियो--902


::स्टेट में वोटर्स की संख्या:::
-मेल---4218089
-फीमेल--3925143
-ट्रांसजेंडर--269
-सर्विस वोटर--93524
-कुल वोटर्स--8237025

::इस वर्ष वोटर्स की संख्या:::
दून---14499893
उत्तरकाशी---241201
चमोली--298413
रुद्रप्रयाग--193734
टिहरी--526543
हरिद्वार--1425828
पौड़ी--571706
पिथौरागढ़--368592
अल्मोड़ा--531195
बागेश्वर--216527
चंपावत--203837
नैनीताल--774906
यूएसनगर--1291126
-------
कुल वोटर्स---8143501
क्र(डेटा सोर्स::राज्य निर्वाचन अधिकारी।क्र)
-------

164 पोलिंग स्टेशन की बढ़ोत्तरी भी हुई
दून में इस वर्ष पोलिंग स्टेशन की संख्या 1880 है। जिसमें रूरल में 694 और अर्बन में 1186 है। साफ है कि शहरों में जनसंख्या को देखते हुए पोलिंग स्टेशन की तादाद ज्यादा है। जबकि, गत वर्ष 2022 में कुल पोलिंग स्टेशन 1716 रही है। इस प्रकार से एक साल में 164 पोलिंग स्टेशन की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जो पोलिंग स्टेशन बढ़ाए गए हैं, उनमें रूरल और अर्बन दोनों शामिल हैं। जबकि, पूरे स्टेट में पोलिंग स्टेशनों की संख्या 11647 से बढ़ाकर 11729 कर दी गई है।

18 से 19 वर्ष के 42562 युवा वोटर्स
इस बार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 18 से लेकर 19 वर्ष तक के युवा वोटरों की संख्या 42562 बताई गई है। इन युवा वोटरों में 8 ट्रांसजेंडर्स भी शामिल हैं। ऐसे ही 20 से 29 के 1595824, 30 से 39 तक के वोटरों की संख्या 2256990 है। ऐसे ही 40 से 49 तक के बीच 1716260, 50 से 59 तक के वोटर्स 1196140, 60 से 69 तक 754938 और 70 से 79 तक वोटरों की तादाद 420626 तक है। आखिर में 80 प्लस वोटरों की संख्या 160161 है।

191376 वोटर्स रखेंगे अपने पक्ष
केंद्रीय चुनाव आयेाग ने राज्य के गैरहाजिर 191376 वोटर्स को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। ऑफिशियल के अनुसार ऐसा न करने पर आयोग इन वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से रिमूव कर सकता है। ज्वाइंट सीईओ प्रताप शाह के अनुसार कई दिनों तक बीएलओ के सर्वे के बाद ये पड़ताल सामने आई। इनमें देहरादून में 25682, हरिद्वार में 26944, यूएसनगर में 26875 शामिल हैं। यही कारण है गत दिनों चुनाव आयोग ने देहरादून से 22264 वोटरों के नाम हटाए। ऐसे नाम अन्य जिलों से भी हटाए गए।
DEHRADUN@inext.com

Posted By: Inextlive