एक और कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ उत्तराखंड ने पिछले एक महीने से चलाये जा रहे कुख्यातों की धरपकड़ अभियान के दौरान 11वां बदमाश दबोच लिया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान वांछित फरार और इनामी अपराधियों की धपकड़ के लिए चलाया जा रहा है।

देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ ने संडे को दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी कर 15000 के इनामी बदमाश सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया।एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, ऊधम सिंह नगर थाना जसपुर से वांछित चल रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन दिल्ली में छिप कर रह रहा है। इस सूचना पर कल देर रात में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। वह एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।

गंभीर मारपीट में था वांछित
एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि सुधीर कुमार ने इस वर्ष मार्च पूरनपुर ऊधमसिंह निवासी हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। तब से वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले भी आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

अब तक 11 कुख्यात अंदर
उत्तराखंड एसटीएफ पिछले एक महीने से राज्य में नामजद फरार, वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है। इसके लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भी एसटीएफ छापेमारी कर चुकी है।

अब तक हुई प्रमुख गिरफ्तारियां
- 18 दिसंबर - दिल्ली से गंभीर रूप से मारपीट का अपराधी सुधीर कुमार पकड़ा गया।
- 15 दिसंबर - हरिद्वार में चार लोगोंं की हत्या का आरोपी तालिब उर्फ तारीफ गाजियाबाद से गिरफ्तार
- 12 दिसंबर - रुड़की में कॉलेज के बाहर गोलियां चलाने का आरोपी अंशुल यादव हरिद्वार से गिरफ्तार
- 10 दिसंबर- गैंगस्टर और पुलिस के साथ मुठभेड़ का आरोपी दीपक गुप्ता बरेली से गिरफ्तार।
9 दिसंबर - बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने का आरोपी प्रभुराम खीचड़ चुरु, राजस्थान से गिरफ्तार।
6 दिसंबर - पेपर लीक मामले का आरोपी मनोज कुमार चौहान सहारनपुर से गिरफ्तार।
- 5 दिसंबर - सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला 5 वर्ष से फरार आरोपी अमर सिंह चंडीगढ़ से पकड़ा गया।
- 4 दिसंबर - गैंगस्टर एक्ट का आरोपी इकराम उर्फ लाला सहारनपुर से गिरफ्तार।
- 3 दिसंबर - नशा तस्करी का आरोपी नौशाद 21 लाख की स्मैक के साथ पटेलनगर देहरादून से दबोचा गया।

इन अपराधों में गिरफ्तारियां
हत्या
गंभीर मारपीट
गोली चलाना
नशा तस्करी
नौकरी के नाम पर ठगी
पेपरलीक

जारी रहेगा सिलसिला
एसटीएफ के एसएसपी आयुष गुप्ता के अनुसार डीजीपी के आदेश पर फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है। अभी कई अन्य इस तरह के अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। आने वाले दिनों के कई और कुख्यात दबोच लिये जाने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive