दून में तकरीबन 1।27 परिवार ऐसे हैं जिनके पास पीने को स्वच्छ जल नहीं है। ये परिवार प्राकृतिक स्रोत हैंडपंप तालाब नदी और नहरों पर निर्भर हैं लेकिन उनकी समस्या जल्द खत्म हो जाएगा। 2024 तक दून के रूरल एरियाज के इन सभी परिवारों की प्यास बुझ जाएगी।

- जल जीवन मिशन परियोजना के तहत जोड़ा जा रहा पेयजल से वंचित घरों को
- 2024 तक सभी चिन्हित घरों को पर्याप्त पानी देने का है टारगेट

देहरादून (ब्यूरो): राज्य सरकार जल जीवन मिशन (जेजेएम) प्रोजेक्ट के तहत पेयजल से वंचित घरों को हर घर नल, हर घर जल परियोजना से जोड़ा जा रहा है। दून में पेयजल से वंचित 127724 घरों को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से इस योजना के तहत अब तक 125684 घरों में नई पाइप लाइन बिछाई गई है।

2024 के बाद नहीं रहेगा कोई प्यासा
दून के रूरल एरियाज में लोगों को अब पानी के लिए नही तरसना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत आबादी को 2024 तक पानी देना है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो अकेले दून जिले के रूरल एरिया में तकरीबन 1.27 लाख परिवारों के पास 2019 तक स्वच्छ जल नहीं पहुंच रहा था। अधिकांश लोग प्राकृतिक स्रोत, हैंडपंप, तालाब, नदी और नहरों पर निर्भर थे। गई जगहों पर लोग एक-डेढ़ किमी। दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। सरकार ने दावा किया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है। 2024 तक वंचित सभी परिवारों को हर हाल में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।

दून चौथे नंबर पर
पेयजल की कमी सबसे ज्यादा हरिद्वार, यूएसनगर और अल्मोड़ा में है। दून का चौथा नंबर है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हरिद्वार में 2.66 लाख, ऊधमसिंहनगर में 2.01 लाख, अल्मोड़ा में 1.28 लाख परिवारों के पास पानी के कनेक्शन नहीं थे, इन सभी परिवारों को जेजेएम योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन मुहैया कराए जा रहे हैं।

7500 करोड़ होंगे प्रोजेक्ट पर खर्च
केंद्र की मदद से राज्य सरकार ने देहरादून समेत प्रदेश के 13 जिलों के रूरल एरिया में पेयजल से वंचित लोगों के लिए 7500 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना शुरू की है। 2019 में योजना को धरातल पर उतारना शुरू किया गया। योजना को करीब 3 साल बीत चुके हैैं। योजना के तहत पीने के पानी से महरूम राज्य के सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। यह काम 2024 तक पूरा किया जाना है।

राज्य में 11.64 लाख घरों तक बिछी नई लाइन
जेजेएम योजना के आंकड़ों पर नजर डालें तो योजना से पूर्व हुए सर्वे के मुताबिक राज्य में 14,94,414 परिवार पेयजल से वंचित थे, लेकिन अब तक योजना से अब तक 11,64,703 घरों को नई पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। जेजेएम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अब तक योजना के तहत सभी घरों को जल्द से जल्द स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। अधिकांश घरों में आपूर्ति शुरू की गई है। सभी घरों में पेयजल कनेक्शन देकर सर्वसुलभ जलापूर्ति किए जान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जेजेएम से अब तक लाभान्वित परिवार
जिला पानी से अब तक
वंचित योजना से
परिवार जुड़े परिवार
देहरादून 127731 121468
चमोली 77650 72309
बागेश्वर 55030 49750
उत्तरकाशी 71810 58006
पिथौरागढ़ 95479 73715
रुद्रप्रयाग 56779 42764
टिहरी 135110 100439
चंपावत 47993 35409
पौड़ी 116444 80157
नैनीताल 113624 67884
हरिद्वार 266743 148949
अल्मोड़ा 128792 71509
यूएसनगर 201229 102434
टोटल 1494327 1164703

जेजेएम योजना पर एक नजर
प्रोजेक्ट शुरू : 15 अगस्त 2019
कंप्लीशन डेट: मार्च 2024
7500 करोड़ योजना पर कुल खर्च
14.94 लाख घरों में पहुंचाया जाएगा पानी
11.64 लाख घरों में बिछ गई नई लाइन

जेजेएम योजना के तहत चल रहे कार्यों को तेजी से निर्धारित समय के भीतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक जेजेएम स्कीम के तहत करीब 90 प्रतिशत घरों में नई पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। 2024 तक सभी चिन्हित घरों को कनेक्शन देकर स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाएगा।
एसके विकास, चीफ इंजीनियर एवं नोडल जेजेएम प्रोजेक्ट
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive