Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में कई इलाकों में भारी बारिश व बादल फटने से तबाही मची है। केदारनाथ यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया और यहां दो पुल बह गए हैं। इससे यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। केदारनाथ में अभी भी करीब एक हजार तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। यहां आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

रुद्रप्रयाग (एएनआई)। Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में कई इलाकों में भारी बारिश व अलग अलग हिस्सों में बादल फटने से तबाही मची है। भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। यहां आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। उत्तरकाशी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं बुधवार रात भारी बारिश ने रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव और राहत कार्य जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तबाही में अब तक करीब 14 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट किया, "श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों का बचाव कार्य जारी है। पूरे दिन हेलीकॉप्टर द्वारा 737 यात्रियों को बचाया गया।"पोस्ट में लिखा है, 2,670 यात्रियों को सोनप्रयाग पहुंचाया गया।