Uttarakhand Disaster News update: उत्‍तराखंड के चमोली जिले में ग्‍लेशियर टूटने से आई बाढ़ के चलते राज्‍य में बड़ी तबाही आ गई है। इस आपदा में 100 ये ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। इस आपदा को लेकर पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है।

देहरादून/नई दिल्ली(पीटीआई)। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को एक ग्लेशियर टूट गया, जिससे धौली गंगा नदी में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई और इसके कारण उत्‍तराखंड के ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि पानी के तीव्र बहाव के कारण धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया और ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट के कुछ हिस्‍से तबाह हो गए हैं। इससे बिजली परियोजना में काम करने वाले 150 से अधिक मजदूर लापता हैं। जब नदियों की पानी निचले इलाकों की ओर आया तो कई गांव और मकान भी उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना के बाद से कई नदियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। इसी कारण पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून सहित कई जिले प्रभावित होने की संभावना है और उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। कई गांवों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। इसी बीच उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से पुराने बाढ़ के वीडियो के जरिए अफवाह न फैलाने की भी अपील की है।

चमोली में बंध टूटने के बाद कई जगहों पर बध जैसे हालत। भारी नुक़सान की आशंका। नदी के किनारे वाले इलाक़े में रहने वालों में दहशत। @JagranNews https://t.co/54ui1MMwqv pic.twitter.com/vWEzXmyO2F

— amit singh (@Join_AmitSingh) February 7, 2021

उत्तराखंड में आयी भयंकर आपदा को लेकर पीएम मोदी ने कही यह बात
पीएम मोदी ने उत्‍तराखंड की दुर्घटना को लेकर टवीट किया और कहा “मैं उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है, सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है। मैं लगातार उच्‍च प्रशासनिक अधिकारियों से बता कर रहा हूं और इलाके में एनडीआरएफ की तैनाती, रेस्‍क्‍यू और रिलीफ ऑपरेशन को लेकर जानकारियां ले रहा हूं। बता दें कि इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और उन्हें ग्लेशियर के फटने और बाढ़ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

देहरादून के चमोली जनपद में ऋषिगंगा नदी पर बन रहा हाइड्रो प्रोजेक्‍ट का बांध टूटा। 24 मेगावाट का प्रोजेक्‍ट है निर्माणाधीन, कई मजदूरों के बहने की आशंका। बताया जा रहा है हिमखंड टूटने के बाद नदी में बाढ जैसे हालात पैदा हुए। राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट। @JagranNews pic.twitter.com/HxWcM0ayae

— amit singh (@Join_AmitSingh) February 7, 2021

मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्‍तराखंड आपदा को लेकर हिंदी में कई ट्वीट किए हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री @tsrawatbjp जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। इस कठिन समय में मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। NDRF, ITBP और SDRF की टीमें वहां पहुंच गई हैं, वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। देवभूमि में जानमाल का नुकसान कम से कम हो और वहाँ की स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो यह हमारी प्राथमिकता है।

Posted By: Chandramohan Mishra