उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही बच्ची बही, इन चार इलाकों में मची आफत
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ पुलिस भी अलर्ट
नई दिल्ली (जेएनएन)।उत्तराखंड में कल बेहद बुरे हालात हो गए हैं। यहां टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में बादल फटने से स्थानीय नदी-नालों में उफान आ गया। देखते ही देखते यहां कुछ ही घंटों में खेत मलबे से पट गए। बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पानी घुस गया।पानी का बहाव काफी तेज था। इतना ही नहीं पैदल मार्ग बहने से करीब कई गांवों का संपर्क भी कट गया है।इसके अलावा चमोली में बारिश के दौरान मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे आठ घंटे बंद रहा। शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क कर दिया है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ ही पुलिस भी अलर्ट है।
उत्तरकाशी में एक बच्ची और देहरादून में युवक बह गया
उत्तराखंड के टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में बादल फटने से बरसाती नदी-नाले उफना गए। पौड़ी के थलीसैंण क्षेत्र में दो गोशाला बह गई। इसके अलावा चार मवेशियों की मौत की सूचना है, जब कि उत्तरकाशी में एक बच्ची और देहरादून में युवक के बहने की खबर है। वहीं बादल फटने से प्रभवित सभी इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं जिलाधिकारियों का कहना है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में मौसम के कारण चार धाम यात्रा मार्गो पर चिंता जैसी स्थिति नहीं है। वहीं देर शाम देहरादून में आई आंधी का असर उड़ान पर भी पड़ा। इस दौरान हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।