Varanasi news: अवैध निर्माण के आरोप में हटाए गए जोनल अधिकारी चंद्रभानु
वाराणसी (ब्यूरो)। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने, जोन क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण होने तथा उनके कार्यकाल में दो अवैध तरीके से छह मंजिला निर्माण होने के साथ एक मजदूर और बालक की मौत होने पर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जोनल अधिकारी चंद्रभानु को हटा दिया है। उन्हें निर्माण अनुभाग से संबद्ध किया गया है। वहीं, अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने के लिए निर्माण अनुभाग में तैनात अवर अभियंता अतुल मिश्रा को सिकरौल और विजय ङ्क्षसह को रामनगर वार्ड में तैनाती की गई है। चंद्रभानु के स्थान सहायक अभियंता सौरभ प्रजापति को दशाश्वमेध जोन का जोनल अधिकारी बनाया है.
मजदूर की हुई थी मौत
नगवां वार्ड के अखरी स्थित उपासना नगर कालोनी में कल्पनाथ ङ्क्षसह पटेल के छह मंजिला अवैध निर्माण के डिजाइन छत में दबकर चंदौली के मजदूर ङ्क्षरकू कुमार की मौत हो गई। चेतगंज वार्ड के मंसाराम मुहल्ले में उत्कर्ष मौर्या के जमीन पर बिल्डर नूर आलम ने छह मंजिला अपार्टमेंट बना दिया। बिल्डर की लापरवाही के चलते सिपाही पुत्र अभिनव की गिरकर मौत हो गई। दोनों अवैध निर्माण के दौरान जोनल अधिकारी चंद्रभानु की तैनाती रही.
निर्माण अनुभाग से संबद्ध
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि दोनों अवैध भवनों का निर्माण जोनल अधिकारी चंद्रभानु के कार्यकाल में होना पाया गया। सजगता बरती होती तो दोनों अवैध निर्माण नहीं होते। शायद हादसा भी नहीं होता। लापरवाही बरतने के आरोप में दशाश्वमेध जोन हटाकर निर्माण अनुभाग से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर सौरभ प्रजापति की तैनाती की गई है। वहीं, सिकरौल वार्ड में जेई अतुल मिश्रा और मुगलसराय वार्ड में जेई विजय ङ्क्षसह की तैनाती की गई है।