शहर के एक दर्जन से अधिक चौराहों पर मिटे चिन्ह पैदल राहगीरों को आने-जाने में हो रही दिक्कत जेब्रा क्रॉसिंग की साइनेज नहीं होने से वाहन चालक चलते ट्रैफिक के पास तक चले आते हैैं

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में यातायात व्यवस्था के लिए किए जा रहे दावों की पोल आए दिन एक के बाद एक हर मोर्चे पर खुलती ही जा रही है। शहर के अधिकतर इलाकों में ट्रैफिक जाम की परेशानी नासूर बनी हुई है। वहीं, ट्रैफिक तोडऩे वालों के खिलाफ यातायात विभाग जमकर कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन व्यवस्था है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं शहर के दर्जनों चौराहे पर पैदल राहगीरों, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को सड़क पार करने के लिए बनाए गए जेब्रा कॉसिंग की हालत बदहाल है। दर्जन भर चौराहे पर जेब्रा क्रॉसिंग के रंग मिट जाने की वजह से पैदल रोड क्रास करने वाले नागरिकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्पष्ट रूप से जेब्रा क्रॉसिंग नहीं दिखने से रेड सिगनल होने पर वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग पर भी खड़े हो जाते हंै। कुछ तो इतने लापरवाह होते हैैं कि दो कदम आगे बढ़कर चलते हुए ट्रैफिक के पास तक चले आते हैैं। लिहाजा, भीड़-भाड और वाहनों की धक्कामुक्की मेंंं पैदल रोड पार करने वाले लोग घायल भी हो जाते हैैं।

एक-एक इंच के लिए जद्दोजहद

शहर के अति व्यस्ततम चौराहे में शुमार चौकाघाट के गाटर पुल चौराहे पर मंगलवार को रेड सिगनल होने के बाद भी कदम रखने भर की जगह नहीं थी। कुछ वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग का रंग मिट जाने के कारण चलते ट्रैफिक तक आकर खड़े हो गए थे। चौराहे पर तैनात यातायात विभाग के जवान देखने के बाद भी अपने-अपने कामों में मशगूल रहे। इधर, ट्रैफिक रुकने के बाद भी पैदल आवागमन करने वाले लोगों को वाहनों की भीड़ से एक-एक इंच आगे बढऩे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी.

केस-1

पैदल राहगीरों के लिए आफत

गाटर पुल पर अंधरापुल की तरफ जाने वाले जेब्रा क्रॉसिंग को गाजीपुर के कोमल अपनी पत्नी के साथ पार कर रहे थे। अपने जैसे-तैसे वाहनों की भीड़ को चीरकर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन पत्नी घबरा जा रही थी। यह वाकया चौराहे पर तैनात यातायात का गर्ड भी देख रहा था, लेकिन वह चाहकर भी मदद नहीं कर सका। कोमल ने कहा कि ऐसे चौराहों को पार करना किसी आफत से कम नहीं है.

केस-2

कौन लेगा जिम्मा, कब होगी रंगाई

शहर में पैदल राहगीरों को सुरक्षित सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है। हाल ही में चौबेपुर क्षेत्र के रमेश पुलिस लाइन चौराहे से गुजरे, हुकुलगंज जोन वाली सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके फोन पर किसी से बात करने लगे। इतने में यातायात का एक जवान भागता हुआ आया और चालान जेनरेट कर दिया। रमेश कहते हैं कि रूल्स ब्रेक करने वालों के धड़ाधड़ चालान जेनरेट किए जा रहे हैैं तो आम पब्लिक और राहगीरों को स्मूथ ट्रैफिक की फैसिलिटी भी उनका अधिकार है।

तीन हजार वाहनों के चालान

यातायात विभाग नियम तोडऩे के नाम पर सिर्फ जुर्माना वसूलकर अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती। शहर के आधे से अधिक चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग सड़कों के रंग में मिल गए है। इन्हें कब दुरुस्त किया जाएगा। वाराणसी यातायात पुलिस ने नवंबर में तकरीबन तीन हजार वाहनों के चालान काटे हैैं.

बारिश के बाद से कई चौराहों की जेब्रा क्रॉसिंग का रंग धुल गया है। दोबारा से जेब्रा क्रॉसिंग के रंग-रोगन के लिए नगर निगम व पीडब्लूडी को पत्र लिखा गया है.

पंकज तिवारी, टीआई, ट्रैफिक

जेब्रा क्रॉसिंग की बदहाली का मामला संज्ञान में है। एक टीम बनाकर जेब्रा क्रॉसिंग के रंग-रोगन के लिए लगा दिया गया है। आगामी कुछ दिनों में जेब्रा क्रासिंग को आकर्षक स्वरूप में ला दिया जाएगा.

केके सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive