जायसवाल क्लब के ट्वीट से दिल्ली जैसी घटना होने से बची सिरफिरे आशिक अपने दोस्त के साथ मिलकर एसिड अटैक की दी थी धमकी

वाराणसी (ब्यूरो)दिल्ली में किशोरी ने बातचीत बंद कर दी तो नाराज सिरफिरे आशिक ने सरेराह चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने दिल्ली से बनारस तक लोगों को झंकझोर दिया। बनारस में जायसवाल क्लब की एक ट्वीट से ऐसी ही घटना होने से बच गई। चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना में सिरफिरे आशिक सोनू यादव अपने दोस्त सिंकदर के साथ मिलकर पड़ोस की लड़की पर एसिड अटैक की लगातार धमकी दे रहा था। मामले की जानकारी होने पर तत्काल डीसीपी वरुणा ने थाना प्रभारी चोलापुर को मामले की जांच सौंपी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बंद कर दी थी बातचीत

पुलिस ने बताया कि धरसौना के युवक सोनू यादव का पड़ोसी की लड़की को प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक के व्यवहार और गलत संगत के चलते लड़की ने बातचीत कर दी। बावजूद इसके युवक ने कई बार लड़की से बातचीत का प्रयास किया। वह बार-बार लड़की के घर के चक्कर लगा रहा था। परिजनों के विरोध करने पर भी वह नहीं मान रहा था। परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो युवक ने अपने दोस्त सिंकदर के साथ मिलकर लड़की के ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी दी। युवक की हरकतों व धमकी से डरकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की।

डीसीपी ने लिया संज्ञान

यह मामला पूरे क्षेत्र में फैल गया तो इसी बीच जायसवाल क्लब ने ट्वीट के जरिए घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया। वरुणा जोन के डीसीपी ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल मामले की जानकारी थाना चोलापुर प्रभारी को दी। त्वरित कार्रवाई का आदेश भी दिया। चोलापुर थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर मामले की पड़ताल की। परिजनों से बातचीत के आधार पर आरोपी युवक सोनू यादव को गिरफ्तार लिया। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग था। लड़की ने बातचीत बंद कर दी थी। जिससे युवक परेशान हो गया था और बाबर-बार लड़की पर एडिस अटैक की धमकी दे रहा था.

Posted By: Inextlive