आपकी कंप्लेन होगी दूर, कूड़ा उठान पर आनलाइन नजर
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी साफ-सुथरा हो, इसके लिए नगर निगम ने गार्बेज सिस्टम को और भी हाईटेक कर लिया है। नगर निगम ने वेब एप्लीकेशन को तैयार किया है, जोकि प्रॉपर तरीके से मानीटरिंग करेगा कि घरों से कूड़े का उठान हो रहा है कि नहीं। लगातार नगर निगम को कंप्लेन मिल रही थी कि घरों से कूड़ा उठाने में लापरवाही बरती जा रही है। इसको देखते हुए नगर निगम ने कूड़ा उठाने के सिस्टम में बदलाव कर नए तरीके से सिस्टम को अपडेट किया है.
मोबाइल ट्रेकिंग सिस्टम से वाहन अटैचनए सिस्टम के तहत नगर निगम ने वेब एप्लीकेशन को डेवलप किया है जिसमें सभी कूड़ा उठाने वाले वाहनों का डेटा फीड है। सभी सफाई कर्मचारियों के नाम, पता को भी फीड किया गया है। नगर निगम ने मोबाइल ट्रेकिंग सिस्टम को भी अपडेट किया है। इसके जरिए गार्बेज उठाने वाले वाहनों की निगरानी की जाएगी। सभी गार्बेज वाहनों का रूट व समय सबकुछ इसमें निर्धारित किया गया है.
सभी वाहन जीपीएस सिस्टम से लैसनगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। निगम के अफसरों ने जगह-जगह से कूड़े का उठान प्रॉपर तरीके से हो इसके लिए सभी वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस किया है। इसके बाद सभी वाहनों को स्मार्ट सिटी के कमांड आफिस से अटैच कर दिया गया है। जीपीएस सिस्टम से लैस होने से यह पता चल जाएगा कि गार्बेज वाहनों ने कूड़े का उठान किया है कि नहीं।
कूड़ा उठाते ही पता चल जाएगा नगर निगम ने वेब एप्लीकेशन और मोबाइल ट्रेकिंग सिस्टम को स्मार्ट सिटी के कमांड आफिस से कनेक्ट कर दिया है। इसके अलावा वेस्ट साल्यूशन के कंट्रोल रूम के डाटा को स्मार्ट काशी एप व स्मार्ट सिटी पोर्टल से भी अटैच किया गया है। घरों से जैसे ही कूड़ा उठेगा वैसे ही सूचना कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा। यही नहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह भी शिकायत मिल रही थी गार्बेज उठाने वाले वाहन समय से नहीं पहुंच रहे हैं। इस पर सभी वाहनों को भी वेब एप्लीकेशन से जोड़ दिया गया। वाहनों के हर जगह पहुंचने का समय भी निर्धारित किया गया है। निगरानी के लिए डिस्प्ले बोर्डकूड़ा उठान की निगरानी के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है। इसमें नाम, पता क्षेत्र डिस्प्ले करता रहेगा। इस सिस्टम से प्रॉपर तरीके से कूड़ा उठान की निगरानी हो सकेगी। इस सिस्टम में कोई भी सफाई कर्मचारी गड़बड़ी नहीं कर सकेगा। जो सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने में लापरवाही करेगा उसे तुरंत पहचान लिया जाएगा.
सभी अफसरों को दिया गया निर्देश जोन के सभी अफसरों को स्वच्छता पर फोकस रखने के लिए निर्देश दिया गया है। यहीं नहीं अपने-जोन में प्रॉपर तरीके से कूड़े का उठान हो रहा है कि नहीं, इसकी भी निगरानी करेंगे. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम काफी प्रयास कर रहा है। कूड़े के उठान के लिए वेब एप्लीकेशन को तैयार किया गया है। इसके अलावा मोबाइल से ट्रैक किया जाएगा। सभी स्मार्ट सिटी के एप से कनेक्ट किया गया है। इससे काम में लापरवाही बरतने वालों का पता चल जाएगा. डा। एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी