Varanasi news: 33 परसेंट बढ़े युवा वोटर, दिखा उत्साह
वाराणसी (ब्यूरो)। भारत में नेशनल वोटर्स डे हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसे सेलिब्रेट करने का कारण यूथ को वोट देने के लिए जागरूक करना है। इसके लिए आज के दिन तमाम कार्यक्रम तो होंगे ही, साथ ही युवाओं को वोट का महत्व भी बताया जाएगा। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया। इस बार वोट देने में युवा अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं पहली बार वोट देने वाले युवाओं में खुशी की झलक दिखी.
33 परसेंट बढ़े युवा वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी जया शंकर ने बताया कि बीते वर्ष 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को हुआ। सूची के अनुसार 30,52,354 मतदाता इस बार वोट करेंगे। वहीं इसमें वोट देने वाले युवाओं की संख्या 45,676 है। वर्ष 2022 में वोट देने वाले युवाओं की संख्या 34,550 थी जो अब 33 परसेंट तक बढ़ गई है। इस बार युवा भी बढ़-चढ़कर वोट देंगे.
युवाओं में दिखी खुशी
चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं। अब मन में यह विश्वास है कि हम भी अपने सांसद से सवाल जवाब कर सकेंगे और अपनी क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए भी कह सकेंगे। वहीं कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि हम तब ही समस्याओं पर सवाल उठा सकते हैं जब हम वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा करें। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो वोट नहीं करते हैं। उन्हें फिर समस्याओं पर सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं है। पहली बार वोट देने की बहुत खुशी है.
वर्ष 2022 में वोट देने वाले युवाओं की संख्या के मुकाबले इस बार 33 परसेंट ज्यादा युवा वोट देंगे, जिसकी संख्या 45,676 है। -जया शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी
पहली बार वोट देने की बहुत खुशी है। अब हम भी अपनी क्षेत्र की समस्याओं पर सवाल उठा सकते हैं। -इशिता
दूसरी बार वोट देने जा रहे हैं। वोट देकर लगता है कि समाज के प्रति हमने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया। -अब्दुल्लाह हसन
वोट सभी को जरूर करना चाहिए। पहली बार वोट दे रहे हैं। बहुत उत्साह है। यह हमारा समाज के प्रति कर्तव्य भी है। -लंकेश