छह हजार का चालान भरेंगे 'योगी सेवक
वाराणसी (ब्यूरो)। एक तरफ जहां ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। वहीं कुछ लोग जानबूझ कर नंबर प्लेट पर कभी ठाकुर तो कभी नंबर आई त लिखाई, बाबा आदि लिखकर भौकाल बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जिसमें एक युवक ने बाइक की नंबर प्लेट को भगवा रंग में रंगा और उस पर नंबर के अलावा योगी सेवक लिखवा दिया। भोजूबीर चौराहे से अर्दली बाजार जाते समय किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छह हजार का चालान कर दिया। बाइक का नंबर किसी अंकित दीक्षित के नाम से पंजीकृत है। बता दें कि पिछले दिनों भी नंबर प्लेट पर ठाकुर व बाबा लिखा मिलने पर चालान किया गया था.
लेट कर बुलेट चला रहे युवक का वीडियो प्रसारितमंगलवार की दोपहर लेट कर बुलेट चला रहे युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। चोलापुर पुलिस वीडियो देखकर बुलेट सवार का पता लगाने में जुट गई है। हालांकि आरटीओ रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से पता करने पर नंबर यूएसएफ 1484 रजिस्ट्रेशन नंबर शो नहीं कर रहा है। इस वजह से अभी तक व्यक्ति का नाम पता स्पष्ट नहीं हो पाया है.