- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न संगठनों ने सामूहिक रूप से किया योग

- हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

MUGHALSARAI: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को योग का जोर हर ओर दिखा। हर कोई योग के विभिन्न आसनों को करता दिखा। वहीं विभिन्न संगठन द्वारा जगह-जगह सामूहिक रूप से योग किया गया। योग करने के लिए हर तरह के लोग अपने स्तर से सक्रिय दिखाई पड़े। स्वदेशी जागरण मंच, पतंजलि योग पीठ, एनसीसी, जीआरपी, रेल यूनियन सहित अन्य संगठनों ने जगह-जगह योगाभ्यास कराया।

शरीर और मन बनता है मजबूत

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक माह से चल रहे योग शिविर का समापन भी योग दिवस पर भव्य रूप से हुआ। इसमें मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने भी योग का अभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरएम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि योग आध्यात्मिक, अनुशासन व अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है। योग से मन और शरीर के बीच सामंजस्य बना रहता है। एडीआरएम मुकेश मेहरोत्रा ने कहा कि योग एक साधना है, जिसे करते रहने से शरीर में व्याप्त सूक्ष्म बीमारियां भी समाप्त हो जाती हैं। योग शिक्षक रामनारायण जायसवाल ने मैदान में उपस्थित सभी लोगों को योग कराया। इस अवसर पर वरीय मंडल अभियंता अतुल कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जेपी सिंह, एमएलसी केदार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, शंभूनाथ गुप्ता, विश्वनाथ चौहान, आशीष गुप्ता, डा। अनिल यादव, रमेश जायसवाल, आनंद श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, आलोक सिंह, साधना सिंह, दर्शना सिंह आदि उपस्थित थे।

कराए गए आसन प्राणायाम

भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा सुभाष नगर स्थित रामलक्ष्मी पैलेस में योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ। डीपी सिंह व महेश जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के संयोजक योगाचार्य राजेश योगी व विमान दत्ता ने सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम कराया। इसके बाद योग शिक्षक नीलमणि व शिशिर कुमार ने भी सूक्ष्मता से योग कराया। इस मौके पर संजय आर्य, राजू सेठ, प्रकाश यादव, विवेक कुमार, दिलीप जायसवाल, अनिल शर्मा, बल्ली चौहान, संतोष आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता विनोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन महेश जायसवाल ने किया।

दूसरी तरफ राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित मैदान में योग अभ्यास किया गया। इस दौरान कोतवाल त्रिपुरारी पांडेय ने कर्मियों को योग सिखाया।

इसके अलावा विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने योगाभ्यास किया। इसमें वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन ओपी सिंह यादव व प्राचार्य लालचंद प्रसाद ने कर्मियों को योग सिखाया। इस अवसर पर एनके मिश्रा, एके झा, विनय कुमार, एनके चौधरी, आईपी सिंह, जेएन तिवारी आदि उपस्थित थे।

महिला पतंजलि योग पीठ की ओर से केंद्रीय विद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला महिला प्रभारी सविता ने महिलाआच् व बच्चों को योग कराया। उन्होंने आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम आदि बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोमपाल, अमिता, बेबी, भारती मिश्रा, मधु मिश्रा, राजकुमारी सिंह, अनुराधा, सुषमा, पुष्पा, रीता आदि उपस्थित थे।

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज के प्रांगण में 9क् यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में कॉलेज सहित लगभग क्फ् सौ छात्र छात्राओं ने योग का अभ्यास किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुभाष पार्क में योग का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक मनोज उपाध्याय उपस्थित लोगों को योग के गुर बताए। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, रतन कुमार श्रीवास्तव, शिवजी प्रसाद, संजय कुबेर, विनय कुमार, राजेश, अमित, राकेश आदि उपस्थित थे।

फोटो परिचय ख्क् सीएचए0म् से 08 तक चंदौली।

Posted By: Inextlive