वाह, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दमकी बनारसी साड़ी
वाराणसी (ब्यूरो)। वाह, क्या बात है, हर बार की तरह इस बार भी बनारसी साड़ी ने उद्यमियों की बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी। उत्तर प्रदेश को उद्योग प्रदेश बनाने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आगाज हुआ। इस प्रोग्राम में काशी से करीब आधा दर्जन महिला उद्यमी भी पहुंची और अपनी हूनर का जलवा बिखेरी.
सबकी नजर में रहे स्टालइन्वेस्टर्स समिट में देश के दिग्गज उद्यमी शामिल हुए। प्रोग्राम में देश के कोने-कोने से पहुंचे कई उद्यमियों ने भी अपने बिजनेस से संबंधित स्टाल लगा रखे थे। इनके बीच काशी की भी महिला उद्यमियों ने भी अपनी स्टाल सजा रखी थी। इन स्टालों पर बनारसी साड़ी दमक देखने लायक रही। स्टाल पर सजे बनारसी साड़ी की रंगत देखने के लिए जो कोई भी उधर से गुजरता स्टाल का अवलोकन करना नहीं भूलता। स्टालों पर सजी केला, कतान, टसर, सिल्क की साडिय़ों की कारीगरी देख कई उद्यमी प्रसन्न हो उठे.
रेशमी वस्त्रों का भी जलवाग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्टालों पर साड़ी के अलावा कई महिलाओं ने हथकरघा से बनी प्योर सिल्क की असली बनारसी साड़ी, साड़ी में प्रयोग होने वाले रेशमी धागों को भी सजा रखी थी। इन स्टालों का अवलोकन उद्योग विभाग के अधिकारियों के अलावा उद्यमियों ने भी देखा और सराहा।
काशी से पहुंचे 20 उद्यमी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में महिला उद्यमियों के अलावा 20 उद्यमियों का भी दल पहुंचा था। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट के स्टाल लगाकर काशी में निर्मित हो रहे वस्तुओ का प्रदर्शन किया। इनमें सनी विश्वकर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, अदीबा रफत, इंद्रेश कुमार, प्रीति इंद्रेश, उषा सिंह, राज बहादुर, जितेंद्र मौर्या, बबली रानी, सत्येंद्र सिंह ने अपने उत्पादों के स्टाल लगा रखे थे। समिट से होगा फायदा उद्यमियो ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में देश के कोने-कोने से आए उद्यमियों ने हमारे प्रोडक्ट को देखा। इस समिट से आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा। उद्योग तो लगेंगे ही साथ रोजगार के भी हृजन होंगे, नया मार्केट भी उद्यमियों को मिलेगा। इससे यहां के उद्योगों को गति मिलेगी। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के सदस्यो ने इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में भाग लिया है और अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल भी लगाए है। नए उद्यमियों द्वारा जमा करवाया गया इन्वेस्ट इंटेंट फॉर्म को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभागों से मिलकर संगठन ने प्रयास किया जाएगा जिससे पूर्वांचल में उद्योग स्थापित होंगे और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.