ठंड के दस्तक देते ही सज गया ऊनी कपड़ो का बाजार मैदागिन बेनियाबाग सिगरा समेत अन्य स्थानों पर मिलने लगे ऊनी वस्त्र


वाराणसी (ब्यूरो)दिसंबर शुरू होते ही बनारस में ठंड तेजी से बढ़ गयी है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढऩे लगी है। सर्दी के दस्तक देते ही ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म होने लगा है। सभी नए-नए डिजाइन के ऊनी कपड़े खरीद रहे है। शहर की बहुत सी जगहों पर सजी ऊनी वस्त्रों की दुकान पर भीड़ उमडने लगी है। ऐसे में दुकानदारों का भी खूब फायदा हो रहा है। बुधवार को सभी ठंड की खरीदारी में जुटे दिखे.

कई स्थानों पर सजी दुकानें

शहर के कई स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी है। कैंट बेनियाबाग, सिगरा के नटराज सिनेमा ग्राउंड में तिब्बती मार्केट, मैदागिन समेत कई जगह ऊलेन कपड़ों की स्थायी व अस्थायी दुकानें लग गई हैं। बाजार में गर्म कपड़ों के खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है।

रेट दस परसेंट बढ़ा

लेकिन इस सीजन में गर्म कपड़ों में महंगाई भी देखने को मिल रही है। इस सीजन में जैकेट, मफलर, टोपी, दास्ताने, गर्म शॉल के दाम में 10 फीसदी का इजाफा बाजार में देखने को मिल रहा है। पिछले साल बाजार में जो जैकेट 8 से 9 सौ रुपए बिक रहे थे वह अब एक हजार से बाराह सौ रुपए में बिक रहे हैं। इसी तरह वुलेन स्वेटर, गर्म शॉल, इनर, मफलर, दास्ताने, टोपी, स्कार्फ के दाम में इजाफा हुआ है। दाम ज्यादा होने के बाद भी लोग इसकी खरीदारी कर रहे है.

सज गया तिब्बत बाजार

बनारस में तिब्बत बाजार लग गया है। गर्म कपड़ों की यहां कई रेंज उपलब्ध हैं। शादियों के सीजन के बीच बाजार के लोग भी बड़ी संख्या में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने तिब्बत बाजार में पहुंच रहे हैं। यह बाजार फरवरी तक रहेगा। यहां पर आप अपनी पसंद से गर्म कपड़े खरीद सकते हैं। तिब्बत मार्केट में बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं। यहां गर्म कपड़े अच्छी रेंज और अच्छी वैरायटी के साथ मिल रहे हैं.

Posted By: Inextlive