Varanasi news: ब्यूटी इवेंट में प्राइज संग बनारस में महिलाओं को मिलेगी पहचान : दीपाली
वाराणसी (ब्यूरो)। शादी के बाद भी अपने हुनर को मुकाम देने का समय आ गया है। अपना ख्वाब पूरा करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म आपको मिल रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से जिंदगी की उलझनों के बीच अपने लिए वक्त निकालकर सपनों की उड़ान भरने के लिए मिसेज नेचुरल ब्यूटी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर रथयात्रा स्थित सेनको स्टोर में मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन वन की विनर दीपाली सरीन श्रीवास्तव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को एक अलग पहचान बनाने के लिए वर्ष 2024 में होने वाले मिसेज नेचुरल ब्यूटी इवेंट में ज्यादा से ज्यादा पार्टिसिपेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस इवेंट में दीपाली श्रीवास्तव के साथ ही वाराणसी की अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं.
मिलेगी अलग पहचान
इवेंट में दीपाली ने कहा कि अगर महिलाओं को अपनी एक अलग पहचान बनानी है तो दैनिक जागरण आइनेक्स्ट उन्हें एक खुला मंच दे रहा है। वाराणसी में मिसेज नेचुरल ब्यूटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। महिलाओं को अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा सा समय अपने लिए भी निकालना चाहिए और इसमें ज्यादा से ज्यादा जुडऩा चाहिए। मिसेज नेचुरल ब्यूटी में जो भी लेडीज विनर होगी, उसके लिए एक लाख तक का प्राइज भी रखा गया है। दूसरी तरफ उन्हें खुद की पहचान भी मिलेगी.
दिए ब्यूटी टिप्स
दीपाली ने महिलाओं को ब्यूटी टिप्स देते हुए बताया कि अगर आपको अपनी स्किन अच्छी रखनी है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और फ्रूट खाएं। वहीं सुबह उठ कर योगा जरूर करें। गर्मी आ गई है, इसलिए बिना सनस्क्रीन लगाए धूप में बाहर न निकलें.
18 से 40 वर्ष की वूमेन को मौका
मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2024 में 18 से 40 वर्ष की मैरिड वूमेन पार्टिसिपेट कर सकती हैं। दरअसल, इससे पहले भी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से चार बार यह इवेंट आयोजित किया जा चुका है। हर बार की तरफ इस बार भी यह इवेंट महिलाओं के लिए लाभप्रद रहेगा.
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहता है। इस बार भी वह महिलाओं को अपनी पहचान बनाने के लिए मिसेज नेचुरल ब्यूटी के रूप में एक मंच दे रहा है.
दीपाली सरीन श्रीवास्तव