दुर्व्यवस्थाओं का भी करें मरहम पट्टी
-क्वालिटी इंश्योरेंस नई दिल्ली की टीम ने वीमेंस हॉस्पिटल का किया इंस्पेक्शन, सुविधाएं बढ़ाने पर दिया जोर
VARANASI सूबे के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए स्पेशल टीमें कार्य कर रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हॉस्पिटल्स में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा ले रही हैं। साथ ही खामियों पर मरहम पट्टी कर उसे दुरुस्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को क्वालिटी इंश्योरेंस नई दिल्ली की टीम ने कबीरचौरा स्थित गवर्नमेंट वीमेंस हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया। लेबर रूम, वॉर्ड, शौचालय, एंट्री गेट सहित परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। टीम में नई दिल्ली से आई डॉ। मधु ने प्रमुख अधीक्षक डॉ। शैला त्रिपाठी से दीवारों पर बीमारियों से बचाने के लिए पोस्टर, बैनर चस्पा कराने का निर्देश दिया। कुत्ता-बिल्ली की न हो entryटीम ने एसआईसी को निर्देश दिया कि जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल परिसर में जानवरों पर बिल्कुल प्रतिबंध होना चाहिए। कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि कैंपस में नजर नहीं आने चाहिए, ताकि जच्चा बच्चा को परेशानी न हो सके। टीम ने यह भी निर्देश दिया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए, कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही हो, इधर उधर न बिखरा रहे।
इमरजेंसी में मिली कम्प्लेनरूटीन विजिट पर पहुंची क्वालिटी टीम जब इमरजेंसी वार्ड में पहुंची तो एक तीमारदार बेड पर चादर न बदलने को लेकर शिकायत दर्ज कराने लगा। तीमारदार का आरोप था कि मरीजों के बेड का चादर नहीं बदला जाता है जबकि अब हर दिन अलग-अलग रंग के चादर बदलने का फरमान है।