गंगा घाट किनारे मुहल्लों के घरों में रामदरबार की संख्या ज्यादा घर-घर पहुंच रही राम भक्तों की टोलियां


वाराणसी (ब्यूरो)काशी तो भगवान शिव की नगरी है। यहां के कण-कण में भोले का वास है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पुरानी काशी और गंगा घाट किनारे के मुहल्लों के हर तीसरे घर में मंदिर है, जिसमें रामदरबार की संख्या ज्यादा है। कई ऐसे भी घर हैं, जहां कई देवाओं के मंदिर है। यही वजह है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी के हर घर में उत्सव का माहौल है। घर-घर में रामायण पाठ और सुंदरकांड का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही .राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे, राम युग आ गया समेत प्रभु श्रीराम से जुड़े गीत व भजन भी गूंज रहे हैं। रामभक्तों की टोलियां जय श्रीराम का उद्घोष और भजन-कीर्तन करते घर-घर पहुंची और अक्षत भी वितरित किया जा रहा है।

चहुंओर रामनाम का जयघोष

बनारस में रामनाम का जयघोष चहुंओर है। 22 जनवरी की तैयारी में वंदनवार सज गए हैं। मृदंग की गूंज हवाओं में सुनाई दे रही है। प्राण-प्रतिष्ठा के चंद दिन बचे हैं, लेकिन काशी बेहद आतुर है। अपने राम के लिए, उनके स्वागत के लिए। राम का धाम आने का उत्साह है और इसके साथ बरसों का इंतजार पूरा होगा। काशीपुराधिपति के धाम का आकाश, गलियां, चौराहे और वाशिंदे जयश्री राम से चहक रहे हैं। हर-हर महादेव के साथ श्रीराम की जय हो रही है.

काशी में अयोध्या जैसी फील

काशी के कई मोहल्ले और गलियों में नई परंपरा अब अयोध्या का फील दे रही है। महमूरगंज स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी के सैकड़ों वाशिंदों ने अपना घर राम के नाम कर दिया है। हर घर के बाहर जय श्रीराम का शिलापट लगा रहे हैं। नई परंपरा का श्रीगणेश भी हुआ है कि दरवाजा खोलिए पहले श्रीराम बोलिए। घर पर आने वालों का जय श्रीराम कहकर स्वागत कर रहे हैं। घरों के बाहर जयश्री राम की गूंज रही हैं। घर आंगन सज गए हैं, संवर गए हैं। यहां एक अलग तैयारी है.

22 जनवरी को दीपोत्सव

शहर के सिगरा, महमूरगंज, चेतगंज, जगतगंज, लंका, मंडुवाडीह, अस्सी, शिवपुर समेत हर क्षेत्र में तमाम कालोनियों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। गोदौलिया से लेकर विश्वनाथ धाम तक विशेष तैयारी चल रही है। सिगरा की चंद्रिकानगर कालोनी की वाशिदों ने बताया, बरसों की तपस्या पूरी हो रही है। यह सौभाग्य हमें मिल रहा है कि हम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं। हमारा जीवन धन्य हो गया। राम के अवध में विराजमान होने से पहले काशी तैयार है अपने राम लला का दिल-जान से स्वागत करने के लिए.

दीये जलाने के साथ होंगे भजन कीर्तन

गोविंदपुर की महिलाओं ने बताया कि 22 जनवरी को हमारी कालोनी समेत पूरे काशी में भव्य दीपोत्सव होगा। हम अपने कॉलोनी के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम सभी ने मिलकर विशेष तैयारी की है। रात में दीपक जलाने के साथ-साथ पूरे दिन क्षेत्र में राम नाम का कीर्तन होगा। भंडारे का आयोजन करते हुए प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा.

Posted By: Inextlive