मैं मायके नहीं जाऊंगी, वहां बिजली नहीं है
वाराणसी (ब्यूरो)। किसी न किसी बहाने हमेशा मायके जाने की जिद करने वाली महिलाओं का इन दिनों मायके से मोह भंग हो गया है। हसबैंड के कहने के बाद भी वे मायके जाने से मना कर रही हैं। उनके इस मन में अचानक से आए इस बदलाव के पीछे कोई व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि बिजली व्यवस्था है। दरअसल इन दिनों बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है। इसमें सिटी से ज्यादा दूर-दराज और ग्रामीण एरियाज हैं, जिसके कारण दूर-दराज से बनारस आई विवाहित महिलाएं गर्मी की छुट्टी होने के बाद भी मायका जाने से तौबा कर रही हंै।
केस-1महमूरगंज एरिया में रहने वाली आरोही शर्मा का मायका शिवपुर-तरना क्षेत्र में है। करीब एक माह पहले ही स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद इन्होंने मायके जाने का प्लान बनाया था, लेकिन उन्हें जब पता चला कि वहां 10 से 15 घंटे पावर कट हो रहा है तो इन्होंने मायका न जाने का फैसला कर लिया.
केस-2सोनारपुरा की रहने वाली अर्पिता की भी ऐसी ही स्थिति है। इनका मायका राजातालाब के पास है। ये महीने में एक-दो बार मायके का चक्कर लगा लेती थी, लेकिन गर्मी की छुट्टी होने पर पति ने जब मायके पहुंचाने की बात कही तो इन्होंने वहां लाइट न रहने का हवाला देते हुए मायके जाने से मना कर दिया।
केस-3 राजेन्द्र नगर-दिल्ली में रहने वाली सुस्मिता तिवारी ने गर्मी की छुट्टी होने पर 20 दिन पहले बच्चों को लेकर बनारस में अपने मायके आने की योजना बनाई थीं। फोन पर बात करने के बाद जब उन्हें पता चला कि यहां भीषण गर्मी के साथ बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है तो उन्होंने मायका आने से तौबा कर लिया. ये बात सिर्फ तीन महिलाओं की है, बनारस में ऐसी हजारों महिलाएं हैं जो इन दिनों मायके जाना ही नहीं चाह रहीं। यही नहीं जो गई भी हैं तो वे लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर मायके वालों को कोसते हुए वापस लौट भी रही हैं। कोस इसलिए रही हैं कि उनका मायका ऐसी जगह पर क्यों है, जहां ससुराल से ज्यादा पावर कट हो रहा है। कुछ के मायके में तो ट्रांसफार्मर जलने के बाद 4-5 दिन तक लगातार बत्ती गुल रही। न मोबाइल चार्ज हो रहा, न इंवर्टर। ऐसे में उनके पास ससुराल लौटने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं था. बनारस आने से भी तौबाबनारस की जिन महिलाओं की शादी सिटी से बाहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या अन्य प्रदेशों में हुई है। ऐसी महिलाएं तो यहां बिलकुल भी नहीं आना चाह रही हैं। समर वोकेशन होने पर मायके आने का प्लान तो वहां रहने वाली महिलाओं ने पहले ही बना लिया था, लेकिन मोबाइल के जरिए जानकारी मिलने और सोशल मीडिया पर बनारस में बिजली व्यवस्था को लेकर अपलोड हो रहे तरह-तरह के मीम्स व जोक्स देखकर हर महिला यहां आने से तौबा कर रही है.
पावर सप्लाई में 10 साल पीछे स्मार्ट सिटी बनारस में एक समय था जब यहां के लोगों को 24 घंटे भरपूर बिजली मिलती थी। ठंडी हो या गर्मी या फिर बरसात का मौसम कभी भी पावर पर कट नहीं लगता था। लेकिन इन दिनों बिजली विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सी गई है। स्थिति ये हो गई है कि 24 तो दूर 14 घंटे भी लगातार बिजली मिल जाए तो भाग्य की बात है। ऐसा लग रहा है कि बनारस पावर सप्लाई के मामले में 10 साल पीछे चला गया है. शहर के आठों ब्लाक में समस्यासिटी में तो कुछ गनीमत है, लेकिन शहर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति बेहद दयनीय है। शहर की तुलना में यहां बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है। बनारस के सभी आठ ब्लॉक काशी विद्यापीठ, हरहुआ, पिंडरा, बड़ागांव, अराजीलाइन, चोलापुर, सेवापुरी और चिरईगांव में भीषण कटौती हो रही है। यहां के लोगों का कहना हैं कि लगातार बिजली न रहने से रिश्तेदार और बेटियां उनके घर आना नहीं चाह रही। इलाकों के लाखों लोग बिजली समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा।
धरने के बाद भी समस्या जस की तस लगातार बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने शनिवार को भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर धरना भी दिया था, लेकिन रविवार को भी स्थिति जस की तस रही। लोगों का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से बिजली खूब कट रही है। लक्सा, गोदौलिया, दशाश्वमेध, रथयात्रा, सिद्धगिरीबाग जैसे दर्जनों मुहल्लों में रात भी बिजली परेशान कर रही है। इससे न लोगों की नींद पूरी हो पा रही और न सुबह समय पर पानी मिल पा रहा। यदि रात में कोई फॉल्ट आया तो उपभोक्ताओं को सुबह तक का इंतजार करना पड़ रहा है.पिछले साल के मुकाबले इस साल बिजली की खपत ज्यादा बढ़ गई है। फीडर ओवरलोड होने से लाइन ट्रिप कर जा रहा है। इसके अलावा चोरी की लाइन से घरों में एसी, फ्रिज चलने से समस्याएं आ रही हैैं। ऐसे लोगों को विभाग अब ड्रोन के जरिए पकड़ रही है। कुछ दिनों में स्थिति ठीक हो जाएगी.
एके वर्मा, एसई-2, पीवीवीएनएल ट्रांसफार्मर्स पर ज्यादा लोड बढऩे से लगातार समस्याएं आ रही हैं। तेज धूप के साथ ओवरलोड होने के कारण कई ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं, जिन्हें ठीक कराने में वक्त लग रहा है। एक फॉल्ट ठीक होता है तो दूसरा आ जा रहा है। कुछ कंडीशन में एक लाइन से दूसरे को जोडऩे के लिए पावर कट करना पड़ता है। अनूप सक्सेना, एसई-1, पीवीवीएनएल