सार्वजनिक स्थलों पर बंद पड़े हैं वाईफाई दावों पर अफसरों ने झाड़ा पल्ला कैंट स्टेशन सिगरा रवींद्रपुरी चौकाघाट बस स्टॉप और विश्वनाथ मंदिर परिसर के वाईफाई बंद


वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में डिजिटल इंडिया स्कीम परवान नहीं चढ़ पा रही है। स्मार्ट बस स्टॉप और कैंट रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर फ्री वाईफाई सुविधा की शुरुआत की गई थी, मगर अफसोस है कि जिन्हें इस सुविधा को कंटीन्यू रखने की जिम्मेदारी दी गई है, वे इस स्कीम पर पलीता लगा रहे हैं। शुरुआती दौर में तो इन स्थानों पर लोगों को फ्री वाईफाई की भरपूर सुविधा दी गई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद हर जगह इसके बंद होने की शिकायतें आने लगीं। वर्तमान में कहां क्या स्थिति है, यह जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रेलवे स्टेशन से लेकर स्मार्ट बस स्टॉप तक असलियत जानी तो सामने आया कि बनारस में फ्री वाईफाई फैसिलिटी बस कहने को है।

स्पॉट-1 : कैंट रेलवे स्टेशन में वाईफाई बंद

देश के करीब-करीब हर स्टेशन पर यात्रियों को आधे घंटे फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाती है। कैंट रेलवे स्टेशन पर किसी के भी मोबाइल में वाईफाई काम नहीं कर रहा था। इसके बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने खुद अपने मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट का प्रयास किया, लेकिन सिग्नल नहीं मिला। जानकारी लेने पर पता चला कि यहां वाईफाई की सुविधा बंद है.

स्पॉट-2 : चौकाघाट बस स्टॉप पर मोबाइल चार्जिंग भी नहीं

चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल के बगल में बने स्मार्ट बस स्टॉप पर आईनेक्स्ट रिपोर्टर पहुंचे। स्टॉपेज पर मोबाइल चार्ज करने की सुविधा लिखी थी, लेकिन करंट न होने से चार्ज नहीं हो रहा था। मोबाइल लेकर जब स्पॉट पर बैठे और वाईफाई सिग्नल को चेक किया तो 10 मिनट तक परेशान रहने के बाद भी सिग्नल नहीं पकड़ा।

स्पॉट-3 : सिगरा बस स्टॉप पर वाईफाई बंद

आईनेक्स्ट रिपोर्टर स्मार्ट बस स्टॉप पर पहुंचे। वाईफाई चलाने से पहले मोबाइल चार्ज करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। जब वाईफाई का सिग्नल मिलाया तो वह भी नहीं पकड़ा। थक हारकर 15 मिनट बाद वहां से चल दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां वाईफाई नहीं चलता.

स्पॉट-4: विश्वनाथ धाम में वाईफाई बंद

रिपोर्टर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर कैंपस में फ्री वाईफाई की सुविधा नदारत मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जा रही। सिर्फ कहने की बाते हैं कि वाईफाई मिलेगा।

यात्रियों को हो रही दिक्कत

लोगों का कहना कि जहां रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से यह सुविधा दी जा रही थी, जब वहां बंद कर दी गई है तो यह तो सड़क किनारे का बस स्टॉप है। कैंट रेलवे स्टेशन पर बहुत से ऐसे यात्री आते हैं जिनका ऐन वक्त पर डाटा समाप्त हो जाता है या लंबे समय तक ट्रेन लेट होने से इंतजार कर रहे यात्रियों का जब डाटा समाप्त होता है तो स्टेशन पर मिलने वाले वाईफाई से उन्हें काफी राहत मिलती है। लेकिन वर्तमान में इसके बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

हम जब भी किसी भी स्मार्ट बस स्टॉप पर जाते हैं, वहां कभी भी वाईफाई की सुविधा नहीं मिली है। यह सिर्फ कहने वाली बात है कि स्मार्ट स्टॉप पर वाईफाई दी जाती है.

अनूप राव, चौकाघाट

उनका अक्सर ही शहर से बाहर आना जाना होता है। ज्यादातर कैंट स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ता हूं। कई बार ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट भी हुई। ऐसे समय में डाटा समाप्त होने के बाद वहां फ्री वाईफाई की सुविधा नहीं मिली.

आशुतोष गुप्ता, सिगरा

क्या कहते हैं जिम्मेदार

स्टेशन पर रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। फुटओवर ब्रिज भी टूटकर बन रहा है। इसके चलते कई सारे केबल कट जाने से वाईफाई की सुविधा थोड़ी गड़बड़ हो गई है.

गौरव दीक्षित, डायरेक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन

स्मार्ट बस स्टॉप में स्मार्ट सिटी का रोल नहीं है। शुरुआती दौर में जब हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने इसे बनवाया था, तब थोड़ी इन्वॉल्वमेंट थी। उसके बाद इसकी जिम्मेदारी रोडवेज को दे दी गई.

शाकंभरी नंदन सोथालिया, पीआरओ, स्मार्ट सिटी

इम्पॉर्टेंट फैक्ट

- 548 स्थलों पर वाराणसी में फ्री वाईफाई फैसिलिटी का दावा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी सिटी में पहले चरण में कलेक्ट्रेट आफिस के अलावा नगर निगम मुख्यालय, एसबीआई के मुख्य ऑफिस, कचहरी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया था। दूसरे चरण में घाटों के अलावा सारनाथ और कुछ प्रमुख बाजारों में फ्री वाईफाई सुविधा दी जानी थी। नगर निगम और एक निजी कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत 25 स्थानों पर स्मार्ट पोल लगाये जाने थे.

Posted By: Inextlive