चैटिंग से डर्टी सेटिंग
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में वाट्सएप चैटिंग से सेटिंग का गंदा खेल चल रहा है। सावधान हो जाएं। जिस्मफरोशी में शामिल गैंग किसी को भी शिकार बना सकता है। पहले कई खुलासों के बाद मंगलवार को फिर भेलूपुर के तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में एक मकान में वाट्सएप गैंग पकड़ा गया। मौके से चार युवतियां अरेस्ट हुई हैं। ये वाराणसी के भदैनी मुहल्ला, पीलीभीत, बिजनौर और रामपुर की रहने वाली हैं। पूछताछ में युवतियों ने बताया की उनके मोबाइल में चैट ग्रुप बने हुए हैं, जिनके माध्यम से फोटो भेज कर लड़कियों को पसंद कराया जाता है। साथ में रेट लिस्ट भी दी जाती है.
चार युवक पुलिस को चकमा देकर भागेमंलगवार को भेलूपुर थाने की पुलिस को सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तुलसीपुर इलाके में एक मकान में छापा मारा। यहां से वाट्सएप चैटिंग गैंग की चार सेक्स वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया गया। कमरे में रखे कूड़ेदान में आपत्तिजनक सामान भी मिला। मकान से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। पुलिस ने चारों सेक्स वर्कर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छापे के दौरान एक कमरे में एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिली, जबकि तीन अन्य युवतियां अलग-अलग कमरों थीं। मौके से चार युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे के अनुसार क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मकान मालिक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। युवतियों ने बताया कि बनारस में रहने वाली एक महिला और मनोज जायसवाल नाम के व्यक्ति ने उन्हें बुलाया था।
लगातार पकड़े जा रहे गैंग कई साल पहले बनारस में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। पॉश इलाके में चल रहे इस काले कारोबार में वाट्सएप के जरिए कॉल गल्र्स की बुकिंग होती थी। पुलिस के एक्शन में युवतियों समेत कई लोग पकड़े गए, मगर यह काला कारोबार बंद नहीं हुआ। दो महीने में तीन नए मामले भी सामने आ चुके हैं। लगातार सेक्सटॉर्शन के केस भी मिल हैं. डिमांड पर आ रहीं सेक्स वर्कर्सबनारस में तेजी से फैल रहे सेक्स रैकेट व्हाट्सएप पर चल रहे हैं। डिमांड पर ये लडकियां आती हैं, जो शहर के होटल और फ्लैट में कस्टमर को बुलाती है। पेमेंट भी ऑनलाइन होता है। मोबाइल नंबर पर जब कोई संपर्क करता है तो पहले उसे जांचा-परखा जाता है। इसके बाद कस्टमर का नंबर दूसरे से तीसरे और चौथे के पास पहुंचता है। एक चेन बनाकर डीलिंग होती है। सेक्स रैकेट चलाने वले समय-समय पर अपने मोबाइल नंबर भी बदल देते हैं। नंबर बदलते ही इसकी जानकारी कस्टमर के पास तक पहुंच जाती है.क्लाइंट के भी कई ग्रुप चलने का खुलासा भी पहले हो चुका है। बिना वेरीफिकेशन किसी को ग्रुप में नहीं जोड़ा जाता है। ग्रुप पर ही लड़कियों की फोटो और रेट शेयर किए जाते हैं। क्लाइंट की ओर से बंगाली, नेपाली समेत विदेशी लड़कियों की भी क्यूरी आती है।
सेक्स रैकेट के बारे में शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर एक्शन लिया। जिन इलाकों से इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी, फौरन कार्रवाई की जाएगी। पहले भी कई मामलों का खुलासा कर गिरफ्तारियां की गई हैं. संतोष सिंह, एडिशनल सीपी स्टिंग में हुआ था खुलासा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 01 मार्च 2022 को हाई रेटेट वाट्सएप ग्रुप का एक स्टिंग में खुलासा किया था, तब कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई थीं। -02 हजार में एक घंटे और आठ हजार में फुल नाइट सर्विस -25 हजार में ग्रुप के लिए फुल फन पार्टी का देती हैं ऑफर -10 से 15 फोटो वाट्सएप चैट में क्लाइंट को भेजे जाते हैं -20 से ज्यादा शहर के इलाकों में चल रहे हैं इस तरह के रैकेट-500 से ज्यादा सेक्स वर्कर जुड़ी हैं इस गलीच धंधे में
काला कारोबार 16 मई 2023 कैंट थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार युवतियों और एक युवक गिरफ्तार 19 फरवरी 2023 भेलूपुर के नवादा इलाके के विश्वनाथ पुरी कॉलोनी के एक मकान में मिला सेक्स रैकेट, चार युवक और चार युवतियों की हुई गिरफ्तारी 23 अक्टूबर 2022 पांडेयपुर चौराहे के एक कॉम्प्लेक्स में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, चार युवतियां और एक युवक अरेस्ट 04 नवंबर 2022 कचहरी पुलिस चौकी के पास तीन मंजिला मकान में स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ दारोगा ने खुद ग्राहक बनकर किया