मौसम का 'पारा' हुआ हाई
- मिनिमम टेम्प्रेचर 13.4 तो मैक्सिमम पहुंचा 27 डिग्री सेल्सियस
- दिनभर चलता रहा धूप-छांव का खेल, गलन गायबजनवरी की शुरूआत है और मौसम में न तो सिहरन, न ठिठुरन और न ही कोहरा। सोमवार को ठंड का असर इतना कम रहा कि जनवरी की दोपहरिया भी लोगों को तपाने लगी। इस बीच बनारस में न्यूनतम तापमान पिछले दो दिन के मुकाबले करीब दोगुना बढ़ गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान सात और रविवार को 9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सोमवार को यह बढ़कर 13.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं अधिकतम तापमान भी चार डिग्री बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस पर चला गया। इस दौरान देखा गया कि अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहे। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि अगले दो-चार दिन तक तापमान और तेजी से ऊपर जाएगा जिससे सितंबर-अक्टूबर के जैसा मौसम हो सकता है। मंगलवार और बुधवार तक पारा चढ़कर न्यूनतम 14 और अधिकतम 27 डिग्री तक जा सकता है।
आठ के बाद बढ़ेगी ठंडअलसुबह और देर रात को छोड़ दें, तो गलन और सिहरन पूरे दिन नहीं रही। इससे जैकेट के अंदर लोग स्वेटर पहनना छोड़ दिए। हालांकि देर शाम 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आठ जनवरी तक पारा थोड़ा ज्यादा रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ अब बंद हो चुका है जिससे ठंड में अचानक से कमी आ गई है। वहीं चार दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ पुन: सक्रिय हो जाएगा जिससे ठंड दिल्ली व पश्चिमी यूपी समेत पूर्वाचल में भी बढ़ेगी।