Varanasi news: सैटरडे को बारिश और संडे पानी-पानी
वाराणसी (ब्यूरो)। बारिश ने एक बार फिर काशीवासियों को परेशान किया। शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार को सुबह घर से निकले लोगों को जगह-जगह भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इसमें कई लोगों के कपड़े खराब हुए तो दोपहिया वाहन चालक पानी से भरे गड्ढों में पहिया फंसने से चोटिल भी हुए। शहर के कई इलाकों में जलभराव से भी लोग परेशान रहे.
मंडे को भी मौसम सुहाना
संडे को वाराणसी में हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को भी ऐसा मौसम ही रहेगा।
स्टेशन के बाहर कीचड़
बारिश से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति देखी गई। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के बार रोपवे का काम चलने के कारण हर तरफ कीचड़-कीचड़ हो गया। इससे स्टेशन आने वाले पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कई इलाकों में जलभराव
शनिवार की देर रात हुई बारिश से रविवार को सुबह तक कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ था। नीचले इलकों में लोगों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी.