जी 20 से पहले हम होंगे अतिक्रमणमुक्त
वाराणसी (ब्यूरो)। अप्रैल माह में प्रस्तावित शहर के अंदर जी-20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरीके से तैयार हो गया है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के अंदर शहर की खूबसूरती और साफ सुथरी छवि को लेकर ढेरों कार्य करवाये जा रहे हैं। इसी बीच नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के अंदर जारी अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर वर्क शुरू कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि जी-20 से पहले शहर के प्रत्येक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा.
तोड़े जा रहे अवैध निर्माणनगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा शहर की समस्त सड़कों का रेवेन्यू इंस्पेक्टर के द्वारा सर्वे कराये जाने के बाद हर प्रकार के अवैध निर्माण तोडऩे शुरू हो गए हैं। ऐसे में विभाग ने दावा किया है कि शहर के अंदर अब तक करीब 500 से ज्यादा ऐसे मकान सामने निकल कर आये हैं जो अवैध रूप से बनाये गए थे। इन मकानों के बाहरी हिस्से सड़कों को कवर कर रहे थे जिससे शहर की खूबसूरती प्रभावित हो रही थी। ऐसे में विभाग का दावा है कि जो भी मकान अवैध रूप से शहर की सड़कों के एरिया में आएंगे, उनको हर हाल में तोड़ दिया जायेगा.
गुमटी और ठेले भी हो रहे जब्त
शहर की सड़कों के किनारे लगने वाले गुमटियों और ठेलों पर भी नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन द्वारा इन अवैध रूप से लगने वाले ठेले और गुमटियों को तत्काल रूप से हटवाया जा रहा है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जो भी दुकानदार जुर्माना नहीं भरना चाह रहे हैं उनके ठेले को तत्काल रूप से जब्त कर लिया जा रहा है. सड़कों पर रहने वाले भी हटाए जाएंगे बनारस की सड़कों और फ्लाईओवर के बीच में या उनके नीचे बहुत से ऐसे परिवार अभी भी हैं जो अवैध रूप से रहते हुए अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हंै। ऐसे में नगर निगम प्रशासन का कहना है कि सड़कों को पूरी तरीके से साफ और स्वच्छ रखने के लिए उनको भी वहां से हटाया जायेगा। इसके लिए प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा पूरा आंकड़ा तैयार करते हुए उस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पटरी से भी हटेगा अतिक्रमणनगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के अंदर पहली बार सड़़कों की पटरियों से भी अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस बीच प्रवर्तन दल द्वारा शहर की समस्त पटरियों से स्थाई और अस्थाई, हर प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। ऐसे में विभाग का कहना है कि इन पटरियों के साफ होने से पैदल यात्रियों को चलने में काफी सहूलियत हो जायेगी जिसके कारण शहर की सड़कों से जाम को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.
इन पर हो रहा है एक्शन -दुकानदारों के स्थायी चबूतरे -स्थायी दीवाल -स्थायी ग्रिल -अस्थायी अतिक्रमण जैसे टिन शेड, तिरपाल, लोहे की जाली -दुकान काउंटर -गुमटी -झुग्गी -ठेला शहर की सुंदरता को बरकरार रखने और बनाये रखने के लिए समस्त प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक माह के अंदर शहर को अतिक्रमणमुक्त कर दिया जायेगा. सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, प्रभारी प्रवर्तन दल