Varanasi news: बनारस में जल प्रबंधन को अपनाना और ग्रीन एरिया को बढ़ाना होगा
वाराणसी (ब्यूरो)। जल संकट के समस्या के समाधान के लिए रियल एस्टेट सेक्टर के साथ सभी इंडस्ट्री को अपशिष्ट जल प्रबंधन को अपनाना होगा तभी भविष्य में जल की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके साथ बढ़ते हुए प्रदूषण नियंत्रण पर भी मिलकर कार्य करना होगा इसके लिए ऐसे आवास का निर्माण पर जोर देना होगा जो पर्यावरण के अनुकूल हो और ग्रीन एरिया को भी बढ़ाना होगा। उक्त बातें वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन-क्रेडाई के तत्वावधान में अपशिष्ट जल प्रबंधन और इकोनोमिक ऑफ ग्रीन बिल्डिंग विषय पर सेमिनार का बतौर मुख्य अतिथि वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कही।
प्लानिंग और डिजाइन
अतिथि वक्ता डॉ। सौम्या शुक्ला ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग की प्लानिंग और डिजाइन इस प्रकार से होती है की जिससे बिल्डिंग में ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग होता है। जिससे पर्यावरण पर बिल्डिंग्स द्वारा हो रहे नकरात्मक प्रभाव को समाप्त करने में मदद मिले। इंजीनियर गगन गुप्ता ने निर्माण उद्योग में जल प्रबंधन को व्यावहारिक रूप में अपनाने के विभिन्न तरीको से अवगत कराया.
वक्ताओं ने दिए सलाह
कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन कालेज ऑफ़ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से डॉ। सौम्या शुक्ला, जी एम् कंसल्टेंट एंड इंजीनियर्स दिल्ली के चीफ मेंटर और डिज़ाइन डायरेक्टर इंजीनियर गगन गुप्ता और डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंड डायरेक्टर कमल तिवारी सेमिनार के मुख्य वक्ता थे।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में क्रेडाई के अध्यक्ष अभिनव पाण्डेय ने स अतिथियों का स्वागत किया। क्रेडाई युथ विंग के सदस्य नितेश बहल एवं श्री श्रेष्ठ अग्रवाल ने अतिथि वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। अतिथि वक्ता कमल तिवारी ने डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण किये जा रहे उपयोगी एवं टिकाऊ अपशिष्ट जल प्रबंधन के उपकरणों के प्रयोग से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन क्रेडाई वाराणसी के महासचिव लोकेश गुप्ता एवं धन्यवाद् ज्ञापन चेयरमैन रमन सिंह ने दिया। इसके अलावा वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई वाराणसी) के संरक्षक दीपक बहल, अम्बुज गुप्ता, राजन खन्ना, कोषाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, प्रेजिडेंट इलेक्ट अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष अलोक रॉय एवं शरद अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य मयंक गुप्ता, शैलेश गुप्ता, निशीथ पाण्डेय, सुशील कुमार रॉय, हेमंत अग्रवाल, नमन बहल, संजीव कपूर, स्वेताभ पाण्डेय, रमेश सिंह इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।