पुलिस के टारगेट पर 46 बदमाश इनमें पांच पर एक से दो लाख तक के इनाम पुलिस की डायरी में कुल 73 इनामी अपराधी 27 गिरफ्तार


वाराणसी (ब्यूरो)जरायम की दुनिया में बनारस की पहचान किसी से छिपी नहीं है। कई ऐसे अपराधी हैं, जिनकी दहशत प्रदेश के साथ देश के अन्य हिस्सों में है। बनारस में कमिश्नरेट लागू होने के बाद अपराध पर अंकुश लगा है, लेकिन कई अपराधी गंभीर वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार हैं, जिनकी संख्या 100 से अधिक है। हालांकि पुलिस की डायरी में कुल 73 इनामी अपराधी हंै, जिस पर दो हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का इनाम है। पिछले नौ महीनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कमिश्नरेट पुलिस ने 27 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन पुलिस के टारगेट पर 46 अपराधी हैं, जो अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं। इसमें 5 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर एक से दो लाख तक इनामी है.

पुलिस के लिए चैलेंज

इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी, विश्वास शर्मा उर्फ नेपाली, अजय चौहान, प्रवीण मिश्रा, नाटे यादव, पप्पू, राहुल, नईम, बाबू समेत तमाम ऐसे अपराधी है, जो पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है। इसमें से अधिकतर अपराधी बहुत ही शातिर हंै, जो पुलिस की पकड़ से बहुत दूर हैं। इनमें से कई अपराधी पुलिस के सामने आ भी जाएंगे तो उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। पुलिस के पास कई अपराधियों की फोटो ही नहीं है, जो है, वह भी काफी पुराना है। इसी का फायदा उठाकर कई अपराधियों ने बनारस को छोड़कर अन्य प्रदेशों और नेपाल में अपना ठिकाना बना लिया है।

बनारस में पांच सबसे बड़े इनामी

कमिश्नरेट पुलिस की सूची में 46 इनामी अपराधियों में पांच ऐसे हैं, जिन पर एक से दो लाख तक का इनाम है। इसी तरह 50 हजार इनामी बदमाश तीन, 25 हजार तक इनामी 12, 15 हजार तक इनामी 4, पांच हजार तक के 22 अपराधी हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार संभावित जगहों पर दबिश दे रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। उधर, जनवरी से अब तक पुलिस ने 25 हजार तक इनामी सात, 15 हजार तक इनामी 12 और पांच हजार तक इनामी आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

टारगेट पर इनामी बदमाश

5 अपराधी : एक से दो लाख तक इनामी

3 अपराधी : 50 हजार इनामी

12 अपराधी : 20 हजार से 25 हजार तक इनामी

4 अपराधी : 10 हजार से 15 हजार तक इनामी

22 अपराधी : 2 हजार से 5 हजार तक इनामी

73 अपराधी हैं, जिन पर इनाम घोषित है

27 इनामी अपराधी इनमें गिरफ्तार

7 अपराधी : 20 हजार से 25 हजार तक इनामी

12 अपराधी : 10 हजार से 15 हजार तक इनामी

8 अपराधी : 2 हजार से 5 हजार तक इनामी

कमिश्नरेट पुलिस के टारगेट में 46 इनामी अपराधी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। बहुत जल्द ही इन फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके स्पेशल पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.

-मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive