40.42 फीसद हुआ मतदान 2017 में 43.90 हुई थी पोलिंग सभी बूथों पर सुबह से ही छायी रही मायूसी

वाराणसी (ब्यूरो)निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में जबर्दस्त उत्साह था। नगरीय सीमा में 87 गांव शामिल होने के बाद उम्मीद थी कि पिछला रिकार्ड इस बार ध्वस्त हो जाएगा। वाराणसी में वोट प्रतिशत 60 पार चल जाएगा, लेकिन शाम 6 बजे के बाद प्रशासन की ओर से वोट प्रतिशत जारी होने के बाद उम्मीदों से इतर रिजल्ट रहा। वाराणसी नगर निगम में पिछली बार से करीब तीन फीसद वोट कम पड़े। माना जा रहा है कि वोटर लिस्ट से बड़ी तादाद में नाम गायब थे.

सुबह से ही नाम न होने की शिकायत

इसकी पड़ताल की गई तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई। पुराने शहर के सभी पुराने 78 वार्डों में सुबह से लेकर शाम तक एक ही शिकायत आ रही थी कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। एक अनुमान के तहत सभी वार्डों में करीब 20 फीसद लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। इसे लेकर लोगों ने जबर्दस्त नाराजगी जताई। यही वजह है कि इस बार वाराणसी नगर निगम के सभी 100 वार्ड में मात्र 40.42 फीसद ही मतदान हुआ, जबकि पिछली बार वर्ष 2017 में 43.90 परसेंट पोलिंग हुई थी.

मतदान में छायी रही सुस्ती

नगर निगम क्षेत्र में मतदान सुबह से शाम तक सुस्त ही बनी रही। शाम छह बजे तक 40.42 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि गंगापुर क्षेत्र इस बार भी आगे रहा। नगर पंचायत गंगापुर ने 78.54 प्रतिशत के साथ 2017 के मतदान रिकार्ड को तोड़ दिया। 2017 में वहां 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बारिश ने भी डाला खलल

इसके साथ ही कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के अलावा बारिश के कारण बिजली की समस्या भी कई बूथों पर रही। मतदान की गहमागहमी के बीच कई बूथों के बाहर दलीय समर्थकों के बीच तकरार भी हुई। इसके अलावा मतदाता सूची की शिकायत लगभग सभी वार्डों में मिली। साथ ही दो बूथों पर फर्जी मतदाता भी धराए.

उम्मीद थी पर नहीं निकले वोटर

बारिश की बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। शुरुआत धीमी रही और सभी प्रत्याशियों को दिन चढऩे के साथ मतदान प्रतिशत बढऩे की उम्मीद रही। हालांकि दिन में 10 बजे तक ज्यादातर इलाकों में मतदान के उत्साह नहीं रहा। 10 बजे के बाद वोटर निकलने लगे तो कुछ जगह भीड़ बढऩे लगी। कहीं छोटी तो कहीं बड़ी कतार दिखीं मगर यह सिलसिला बरकरार नहीं रहा।

प्रत्याशी हो गए मायूस

नगर निगम चुनाव में मतदान प्रतिशत एक बार फिर औंधे मुंह गिर गया। इसमें मतदाताओं की उदासीनता के साथ ही मतदाता सूची की गड़बड़ी मुख्य वजह बनी। बूथों पर मतदाताओं का हुजूम कहीं नहीं रहा। सुबह नौ बजे तक 05.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कुछ सुधार हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक यह 13.49 प्रतिशत पर पहुंचा । इसके बाद अपराह्न एक बजे तक दर्ज मतदान प्रतिशत 24.05 को देखकर प्रत्याशियों की माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगीं। सभी इसी आस में थे कि दोपहर बाद मतदान जमकर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अपराह्न तीन बजे 32.06 प्रतिशत और सायं पांच बजे तक 38.73 प्रतिशत ही मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक नगर निगम क्षेत्र के 622741 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.इन आंकड़ों ने उम्मीदवारों की धुकधुकी बढ़ा दी। अंतिम घण्टे में प्रत्याशियों के समर्थक हाथ जोड़कर मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर लाने के लिए पूरा जोर लगाते रहे।

Posted By: Inextlive