तीन सांसद चुनते हैं वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों के वोटर छठे चरण में मछलीशहर में चुनाव 389 ईवीएम पहले ही आ जाएंगे


वाराणसी (ब्यूरो)लोकतंत्र का उत्सव आगामी 19 अप्रैल (फस्र्ट फेज) से शुरू हो रहा है। वाराणसी में आठ विधानसभा क्षेत्रों के वोटर मिलकर तीन सांसद चुनते हैं। आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटर वाराणसी सांसद, दो विधानसभा क्षेत्र (शिवपुर, अजगरा) के वोटर चंदौली सांसद और एक विधानसभा क्षेत्र (पिंडरा) के वोटर मछलीशहर सांसद चुनते हैं। ऐसे में तीन लोकसभा सीट पर 3043 ईवीएम में तीन सांसदों का भविष्य कैद होगा। वहीं, एक हजार से अधिक ईवीएम को रिजर्व रखा जाएगा। मछलीशहर संसदीय सीट पर 389, चंदौली में 745 व वाराणसी सीट पर 1909 ईवीएम मशीन को लेकर वाराणसी के पहडिय़ा मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम में तैयारी तेजी से चल रही हैं।

टीम कर रही मूवमेंट

पिछले दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एस। राजलिंगम ने मतगणना स्थल व मतपेटिका रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसे लेकर सोमवार को एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम पिंडरा, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी समेत अन्य लोगों ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

पिंडरा में छठे चरण में होगा चुनाव

एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव ने बताया, वाराणसी का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर संसदीय सीट में पड़ता है। वहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव है। इसलिए 389 ईवीएम पहले ही आ जाएंगी। स्ट्रांग रूम में ईवीएम की व्यवस्था को लेकर पहले से ही तैयारी है। बेरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है.

शिवपुर-अजगरा में 7वें चरण में चुनाव

वाराणसी के शिवपुर व अजगरा विधानसभा के वोटर्स भी पड़ोसी जिले चंदौली संसदीय सीट पर वोट करते हैैं। यहां पर सातवें चरण में 1 जून को चुनाव है। दोनों विस क्षेत्र में 745 ईवीएम में चुनाव होंगे। इसके अलावा वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स वाराणसी संसदीय सीट के लिए वोट करेंगे। इसके लिए 1909 ईवीएम की जरूरत होगी.

एक दिन पूर्व रवाना होंगी पोलिंग पार्टी

मतदान संपन्न कराने के लिए एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके पहले की सारी तैयारी भी करनी होगी। इसी तरह वाराणसी सीट के लिए उत्तरी, दक्षिणी, कैंट, रोहनियां के साथ सेवापुरी और चंदौली सीट के लिए शिवपुर, अजगरा में 1 जून को वोट कराने के लिए 31 मई तक सारी तैयारी करनी होगी.

बूथ पर हो टेंट की व्यवस्था

जिले के प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है। मतदान के दिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा गंगा घाटों, पार्क, मल्टी स्टोरी बिङ्क्षल्डग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के भी निर्देश हैैं.

मछलीशहर सीट का इलेक्शन शेड्यूल

29 अप्रैल को नोटिफिकेशन

6 मई तक नामांकन दाखिल

7 मई को नामांकन पत्रों की जांच

9 मई तक नामांकन वापसी

25 मई को वोटिंग होगी

4 जून को काउंटिंग

वाराणसी-चंदौली का इलेक्शन शेड्यूल

7 मई को नोटिफिकेशन

14 मई तक नामांकन दाखिल

15 मई को नामांकन पत्रों की जांच

17 मई को नामांकन वापसी

1 जून को मतदान

4 जून को काउंटिंग

वाराणसी लोकसभा

19,62,699 कुल वोटर हैं

10,65,343 मेल वोटर हैं

8,97,221 फीमेल वोटर हैं

135 अन्य वोटर हैं

चंदौली लोकसभा

17,56,837 कुल वोटर हैं

7,95,388 मेल वोटर हैं

9,61,337 फीमेल वोटर हैं

112 अन्य वोटर हैं

मछलीशहर लोकसभा

18,48,306 कुल वोटर हैं

8,62,427 मेल वोटर हैं

9,85,789 फीमेल वोटर हैं

90 अन्य वोटर हैं

मछलीशहर में पिंडरा, चंदौली में शिवपुर, अजगरा और वाराणसी संसदीय सीट में उत्तरी, दक्षिणी, कैंट, रोहनिया, सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। तीन हजार से अधिक ईवीएम से चुनाव होंगे। इसको लेकर टीम लगातार पहडिय़ा स्थित स्ट्रांग रूम का मूवमेंट कर रही है.

वंदिता श्रीवास्तव, प्रभारी, जिला कंट्रोल रूम

Posted By: Inextlive