एक जोन में घटे, बाकी चार में बढ़े वोटर
वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव में नामाकंन प्रक्रिया की साथ ही मतदाता सूची के वेरीफेकेशन की प्रक्रिया जारी है। नगर निगम के जोनवार वोटर के घटने-बढऩे के आंकड़े सामने आए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी जोनवार मतदाता सूची के मुताबिक दशाश्वमेध जोन में तीन हजार से ज्यादा वोट कम कम हुए हैं। इसी के साथ ही कोतवाली, वरुणापार, भेलूपुर और आदमपुर जोन में 25 हजार वोटर बढ़े हैं।
सोमवार तक हटेंगे डुप्लीकेट वोटर्स नगर निगम चुनाव में डुप्लीकेट वोटर्स के नाम डिलीट करने की प्रक्रिया जारी है। इनकी पहचान करने के लिए आनलाइन पद्धति को अपनाया है। निकाय चुनाव कार्यालाय के एक्जीक्यूटिव आफिसर दुर्गा मिश्रा ने बताया कि अभी आनलाइन कार्य चल रहा है। सोमवार तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगा। गंगापुर नगर पंचायत 145 फेक मतदाताओं को ट्रेस कर लिस्ट से नाम हटा दिए गए हैं।मतदाता सूची को पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार किया गया है। मतदान से पूर्व की प्रक्रिया जारी है। सभी सेंटर और बूथो की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम तैयार की जा रही हैं। टीम का नेतृत्व एडीसीपी नीरज करेगें.
रणविजय सिंह, एडीएम प्रशासन एवं चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एक नजर आंकड़े पर- जोन-घटे बढे मतदाता-पूर्व मतदाता-कुल मतदाता दशाश्वमेध--3789-353270-349481 भेलूपुर-प्लस 13210-379308-392518 आदमपुर-प्लस 2648-266863-269511 कोतवाली-प्लस 540-111636-112176 वरुणापार-प्लस 9354-478450-487804गंगापुर नगर पंचायत--145-6873-6728