Varanasi news : दो साल के हुए विश्वनाथ धाम
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी पुराधिपति धाम के 730 दिन यानि दो साल पूरे होने पर विश्वनाथ धाम का पूरा परिसर एक बार फिर दिव्य, भव्य और नव्य नजर आएगा। गेंदा, गुलाब और कामिनी की पत्तियों से रच-रचकर सजाया जा रहा है। दूसरी वर्षगांठ पर कलरफुल लाइटों से धाम का कोना-कोना अलौकिक नजर आएगा। बुधवार को शास्त्रियों और बटुकों के मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गूंजेगा। हवन, पूजन तो होगा ही साथ ही डमरुदल भी बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बाबा के धाम का एक झलक देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ आएगी। इन दो सालों में बाबा दरबार में 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। मंदिर को क्यूआर कोड, ललिताघाट से जोड़ा गया.
पीएम ने किया था लोकार्पण
13 दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किए थे। लोकार्पण के दूसरी वर्षगांठ पर भी मंदिर को दिव्य, भव्य और नव्य सजाया जा रहा है। ललिता घाट से लेकर पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों के अलावा सुगंधित फूल-मालाओं से लकदक निखारा जा रहा है। चारों गेट को भी गेंदा और गुलाब से सजाया जा रहा है.
51 शास्त्रीय करेंगे वेदपाठ
बुधवार को विश्वनाथ धाम में शहर के 51 शास्त्रियों को बुलाया गया है। सुबह पांच बजे से वेदपाठ करेंगे। एक साथ 51 शास्त्रीय के पाठ से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठेगा। इसके बाद हवन, पूजन होगा। इसके बाद 51 बटुक शंखनाद करेंगे। साथ ही डमरुदल डमरु बजाएंगे। इसके लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बाबा का विशेष श्रृंगार
बुधवार को बाबा की मंगला आरती भी भव्य की जाएगी। इसके बाद बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के गर्भगृह को भव्य सजाया जा रहा है। परिसर में विश्वनाथ धाम की दूसरी वर्षगांठ को दीवाली की तरह मनायी जाएगी। ललिताघाट पर भव्य गेट बना है उसको भी सजाने का काम शुरू हो गया है। गेट के पास दस सेवकों को तैनात किया गया है जो भक्तों का विशेष ध्यान देंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बदलाव
विश्वनाथ धाम की दूसरी वर्षगांठ यानि बुधवार को जो भी भक्त दर्शन-पूजन करने पहंचेेंगे उनमें प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बाबा का दर्शन भी सुलभ होगा। 9 वर्षों में बनारस के इंफ्र ास्ट्रक्चर में काफी बदलाव आया। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे और सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों को सहूलियत दी गई है।
टूरिस्टों की संख्या में दस गुना इजाफा
साल 2021 में लोकार्पण से पहले तक जितनी संख्या में धार्मिक पर्यटन के लिए लोग आते थे उनकी संख्या सुविधाओं के अभाव में बेहद कम होती थी लेकिन जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं में इजाफा हुआ। यहां पर पर्यटकों की संख्या में करीब 10 गुना की वृद्धि हो गई है जो अब करीब 2 वर्षों में 13 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है। जाहिर सी बात है कि कोई भी पर्यटक आता है तो वह यहां के बाजार में 1000 से 2000 के बीच खर्च करता है और यह पैसा सीधे तौर पर बनारस की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शंकराचार्य परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें वेद पारायण, डमरू वादन, महा रुद्राभिषेक, हवन पूजन, प्रसाद वितरण व ढाई बजे से त्रंबकेश्वर हाल में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है.
प्रो। नागेंद्र पांडेय, अध्यक्ष, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास