दो दिनों तक व्यस्त रहेगा शहर मैदागिन गोदौलिया समेत कई जगह रहेगा जाम डायवर्जन और नो-एंट्री सिस्टम रहेगा लागू कोई भी चारपहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे वीआईपी के लिए ई रिक्शा और गोल्फ कार्ट की सुविधा


वाराणसी (ब्यूरो)काशी में 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक सिर्फ बाबा के गणों का राज होगा। हर तरफ हर-हर महादेव का उद्घोष और हैप्पी न्यू ईयर का शोर बाबा दरबार से लेकर घाट तक सुनाई देगा। बाबा के डयोढ़ी पर हाजिरी लगाने के लिए शानिवार से श्रद्धालुओं और टूरिस्टों का कुनबा पहुंचने लगा है। भीड़ से शहर इतना अधिक ठसाठस हो गया है कि प्रशासन को नए साल के लिए रूट डायवर्जन करना पड़ रहा है। लिहाजा 31 और नए वर्ष के पहले दिन बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आएं तो अपने वाहनों को शहर से बाहर ही छोड़कर आएं क्योंकि शहर में दो दिनों तक बाबा के गणों का राज होगा।

7 लाख का क्राउड मैनेजमेंट

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि नए साल बाबा के दरबार में करीब 7 लाख श्रद्धालु हाजिरी लगाएंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने कमर कस ली है। 7 लाख का क्राउड मैनेजमेंट संभालने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक टू-व्हीलर वाहनों का 1 जनवरी को आवागमन बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा जंगमबाड़ी के पास बड़े वाहन न आ पाएं, इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी.

मैदागिन और बेनिया में करें पार्किंग

ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अफसरों का कहना है कि भीड़ को देखते हुए शहर में फोर ह्वीलर वाहन के लिए पार्किंग स्थल बेनियाबाग और मैदानिग पार्किंग बनायी गयी है, उसी में बड़े वाहन खड़ा करें। इससे आम पब्लिक को सहूलियत मिलेगी और जाम भी नहीं लगेगा। कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है कि वर्ष के पहले दिन पहले जनवरी पर होने वाली श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे.

स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभी दर्शनार्थियों को झांकी दर्शन के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी है। खोया-पाया सूचना केंद्र से लेकर मेडिकल की टीम तैनात रहेगी.

वीआईपी के लिए ई रिक्शा

वीआईपी के लिए ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा। वहीं दिव्यांग जनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे। सभी प्रवेश वाले मार्गों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयारी समय पूर्व कर ली गयी है.

मंदिर में व्यवस्था

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो दर्शनार्थी मैदागिन की ओर से गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे वह गर्भ गृह के उत्तरी द्वार पर दर्शन करेंगे, गंगा द्वार से आने वाले दर्शनार्थी गर्भ गृह के पूर्वी गेट पर। सरस्वती फाटक गेट नंबर 2 से आने वाले गभ गृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढी राज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भ गृह के पश्चिमी द्वार से दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था बैरिकेडिंग पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम आदि की भी व्यवस्था की गई है.

अतिरिक्त फोर्स तैनात

अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने सभी अधिकारियों को वाहन गेट नंबर 4 तक न लाने का निर्देश दिया है। वहीं गोदौलिया और गंगा घाट मैदागिन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर दर्शनार्थियों की भीड़ को कतारबद्ध करने का निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिया.

नए साल के पहले दिन भक्तों के लिए स्पर्श दर्शन बंद रहेगा। सभी भक्तों को झांकी दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए मंदिर में भक्तों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कर दिए गए हैं.

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर

खोने-पाने और मेडिकल की टीम मंदिर परिसर में तैनात रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारों गेट पर सेवक तैनात रहेंगे। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत होती है तो उनके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है.

सुनील वर्मा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

गेट नं। चार तक कोई भी बड़े वाहन नहीं आ सकेंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वीआईपी के लिए ई रिक्शा की सुविधा है.

एस चिनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त

Posted By: Inextlive