अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून को फैसला
वाराणसी (ब्यूरो)। चर्चित अवधेश राय हत्याकांड के 32 साल पुराने मुकदमे का फैसला पांच जून को आएगा। सोमवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई हुई। मुख्य आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने 41 पृष्ठ में अपनी लिखित बहस अदालत के समक्ष प्रस्तुत की। इस प्रकरण में अभियोजन और बचाव पक्ष के 12 गवाहों का बयान और अंतिम बहस पूरी हो चुकी है। साथ ही वादी पक्ष की ओर से लिखित बहस दाखिल की जा चुकी है। सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत ने फैसले के लिए पांच जून की तिथि मुकर्रर कर दी.
यह है मामलालहुराबीर (चेतगंज) क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने इस हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ स्थानीय अदालत में तो राकेश न्यायिक के खिलाफ इलाहाबाद जिला न्यायालय में सुनवाई चल रही है। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है.