जोन में सील भवन संग क्षेत्र में अवैध निर्माण जारी समय पर भवन स्वामी को नहीं भेजते नोटिस जेई के कोई जवाब नहीं देने पर सचिव ने खुद किया काल नहीं उठा अधिष्ठान में पूछा गया तो मालूम चला कि अवकाश पर भी नहीं हैं


वाराणसी (ब्यूरो)विकास प्राधिकरण सचिव डा। वेद प्रकाश मिश्रा ने दशाश्वमेध जोन की प्रवर्तन टीम की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के गायब जोनल अधिकारी चंद्रभानु से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन में स्पष्ट जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उनके जोन में अवैध निर्माण की अधिक शिकायत है। कई सील भवन में अवैध निर्माण जारी है। ऐसे भवनों की सूची बनाई जा रही है।

प्रवर्तन टीम की बैठक

वीडीए सचिव अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए एक-एक जोन की प्रवर्तन टीम की बैठक कर रहे हैं। शनिवार को दशाश्वमेध जोन में आने वाले वार्ड दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक और कोतवाली की बैठक बुलाई थी। बैठक में जोनल अधिकारी चंद्रभानु के नहीं रहने पर सचिव ने जेई से पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सके।

मोबाइल पर काल नहीं उठा

बैठक में उनके मोबाइल पर काल किया गया तो नहीं उठा। सचिव ने खुद काल किया तो भी कोई जवाब नहीं मिला। अधिष्ठान में पूछा गया तो मालूम चला कोई अवकाश नहीं लिया है। सचिव ने बताया कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए बिना सूचना के बैठक में नहीं आना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जोन में अवैध निर्माण होने पर समय से नोटिस जारी नहीं होना, नोटिस भवन स्वामी को समय से उपलब्ध नहीं कराना, नक्शा दाखिल करने में लापरवाही सामने आई है। इसकी मानीटङ्क्षरग करना जोनल अधिकारी का काम है.

Posted By: Inextlive