Varanasi news: वाराणसी से देहरादून वाया पंतनगर फ्लाइट कल से
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी से देहरादून वाया पंतनगर हवाई सेवा छह मार्च से शुरू हो रही है। एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एलायंस एयर का विमान 9आइ 647 सुबह 9.50 बजे देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 10.35 बजे पहुंचेगा। यही विमान पंतनगर से सुबह 11.15 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगा।
1.40 बजे भरेगा उड़ान
वाराणसी से विमान 9आइ 648 बनकर दोपहर 1.40 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 3.25 बजे पहुंचेगा। पंतनगर से विमान दोपहर 3.50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4.35 बजे देहरादून पहुंचेगा। विमान का वाराणसी से पंतनगर का बेसिक किराया मात्र 1998 रुपये है। हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के कारण किराया घट-बढ़ सकता है.
पर्यटक स्थल हैं करीब
बता दें कि वाराणसी से देहरादून के बीच स्पाइस जेट की विमान संचालित होती थी जिसे कुछ माह पूर्व बंद कर दिया गया। पंतनगर के लिए वाराणसी से पहली बार विमान संचालित होगा। पंतनगर वैसे तो औद्योगिक नगर के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां से नैनीताल और भीमताल जैसे पर्यटक स्थल काफी करीब है।
पहली बार सीधी कनेक्टिविटी
इसके अलावा पंतनगर में देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय भी है। पहली बार वाराणसी से नैनीताल घूमने वालों के लिए विमान की सीधी कनेक्टिविटी मिल रही है। इस बारे में एलायंस एयर के स्थानीय प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि छह मार्च को हमारी फ्लाइट की लांङ्क्षचग है। फ्लाइट सिर्फ एक ही दिन संचालित होगी, इस माह के अंत से यह फ्लाइट रेगुलर हो जाएगी।
हैदराबाद व दिल्ली से आई फ्लाइट लखनऊ व रांची गई
सोमवार की सुबह मौसम खराब होने पर हैदराबाद और दिल्ली से वाराणसी पहुंचा विमान एयरपोर्ट पर ²श्यता कम होने के कारण उतर नहीं सका। हवा में कई चक्कर लगाने के बाद लखनऊ और रांची डायवर्ट कर दिया गया। हैदराबाद से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इसी प्रकार इंडिगो दिल्ली का विमान 6इ 2211 7.10 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन ²श्यता कम होने के कारण लैंङ्क्षडग की अनुमति नहीं मिली और करीब एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद रांची डायवर्ट कर दिया गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर उपरोक्त दोनों विमान चार से छह घंटे विलंब से एयरपोर्ट आए और हैदराबाद और दिल्ली के लिए उड़ान भरा। मौसम खराब होने के कारण काठमांडू से आने वाला बुद्धा एयर का विमान चार घंटे विलंबित रहा। विमान डायवर्ट और विलंबित होने के कारण यात्री संग उनके अगवानी को पहुंचे परिजन एयरपोर्ट पर परेशान रहे.