शिवपुर में आयोजित रथयात्रा मेला को देखते हुए किया गया रूट डायवर्जन गलत साबित हुआ. मुख्य मार्ग पर बुधवार को घंटों जाम लगा रहा. चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस का कहना है कि राजातालाब में वकीलों के चक्का जाम के चलते बड़ी संख्या में वाहन शिवपुर की ओर आए जिससे जाम लगा.


वाराणसी (ब्यूरो)। शिवपुर में आयोजित रथयात्रा मेला को देखते हुए किया गया रूट डायवर्जन गलत साबित हुआ। मुख्य मार्ग पर बुधवार को घंटों जाम लगा रहा। चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस का कहना है कि राजातालाब में वकीलों के चक्का जाम के चलते बड़ी संख्या में वाहन शिवपुर की ओर आए जिससे जाम लगा। गिलट बाजार तिराहे से लेकर नार्मल स्कूल तक लगे रथयात्रा मेला को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कैंट की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन तथा रोडवेज बसों का जेपी मेहता से सेंट्रल जेल मार्ग की ओर डावर्जन किया। फुलवरिया फोर लेन से आने वाले वाहनों को जेपी मेहता की ओर डायवर्ट किया गया। यह सही साबित नहीं हुआ और फुलवरिया फोरलेन सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर जाम लग गया। देखते-देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाबतपुर की ओर से आने वाले वाहन तरना पुल के समीप जाम की चपेट में आ गए। गिलट बाजार पहुंचने में वाहनों को डेढ़ घंटे लग गए। गिलट बाजार से भोजूबीर तक भी वाहन रेंगते रहे। फुलवरिया फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार देखकर पुलिस ने बैरिकेङ्क्षडग हटाई लेकिन फायदा नहीं हुआ। गिलट बाजार की ओर जाने वाले ङ्क्षलक मार्ग की चौड़ाई कम होने से वहां जाम लगा। गिलट बाजार से आने वाले वाहन मस्जिद के समीप से सेंट्रल जेल मार्ग पर जाने का प्रयास करने लगे इससे यातायात बाधित हुआ। एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों जाम से निकलने में काफी वक्त लग गया। इसके चलते कई लोगों की फ्लाइट छूट गई। ट्रेन पकडऩे के लिए बाबतपुर की ओर से कैंट स्टेशन की ओर जाने वालों के वाहन भी जाम में फंसे रहे जिससे कई लोगों की ट्रेन छूट गई। इलाज के लिए अस्पतालों की ओर जाने वाले भी जाम का झाम झेलते रहे।

Posted By: Inextlive