संदिग्ध हालात में जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर काटन मिल वीडीए कालोनी के चार मंजिला इमारत से गिरी रेनू गौड़ 35 वर्ष की मौत सिर में चोट व पसली टूटने से हुई. शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने यह जानकारी पुलिस को दी. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को चौकाघाट पुलिस चौकी के पास चौकाघाट-ढेलवरिया मार्ग पर रखकर स्वजन ने चक्का जाम कर दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। संदिग्ध हालात में जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर काटन मिल वीडीए कालोनी के चार मंजिला इमारत से गिरी रेनू गौड़ (35 वर्ष) की मौत सिर में चोट व पसली टूटने से हुई। शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने यह जानकारी पुलिस को दी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को चौकाघाट पुलिस चौकी के पास चौकाघाट-ढेलवरिया मार्ग पर रखकर स्वजन ने चक्का जाम कर दिया। वह महिला की हत्या का आरोप से लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद दो घंटे तक चला चक्का जाम खत्म हुआ।

साड़ी कारोबारी आदित्य मल्होत्रा संजय नगर काटन मिल वीडीए कालोनी के चार मंजिल बी ब्लाक के चौथे मंजिल पर मौजूद फ्लैट में रहते हैं। रेनू पांच सालों से उनके घर पर खाना बनाने व अन्य काम करती थी। आदित्य मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परिवार समेत बरेली गए हुए हैं। उनके घर पर ताला बंद था। बीते सोमवार की शाम चार बजे संदिग्ध हालात में रेनू फ्लैट की छत से गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

साड़ी का मिला गट्ठर

पुलिस को शव के पास साड़ी का एक ग_र व छत पर एक ग_र मिला। रेनू के स्वजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रेनू आदित्य के घर काम करने गई और उसने ही साजिश के तहत उसकी हत्या करा दी। उनका कहना था कि बदन पर कहीं चोट का निशान नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम चार बजे रेनू का शव सड़क पर रखकर स्वजन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लगा दी। पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया तो पुलिस से भिड़ गए। मामले की जांच करने का आश्वसान देकर दो घंटे तक चला चक्काजाम खत्म कराया।

Posted By: Inextlive