Varanasi News: स्वास्थ्य विभाग अब हाट स्पाट एरिया में एंटी लार्वा का छिड़काव और नालियों में फाङ्क्षगग कर कार्य शुरू कर दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.


वाराणसी (ब्यूरो) बरसात होने के साथ डेंगू का प्रभाव तेज होने लगा है। सोमवार को तीन डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इनमें चिरईगांव की 37 वर्षीय महिला, काशी विद्यापीठ में 51 वर्षीय बुजुर्ग व मड़ाव में 61 वर्षीय बुजुर्ग एलाइजा जांच में पाजिटिव आए हैं। वहीं मलेरिया विभाग के आंकड़े में डेंगू पीडि़तों की संख्या 17 हो गई है। इन सभी का इलाज मंडलीय और डीडीयू अस्पताल के साथ निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है।

तीन घरों को नोटिस दे दिया गया
स्वास्थ्य विभाग अब हाट स्पाट एरिया में एंटी लार्वा का छिड़काव और नालियों में फाङ्क्षगग कर कार्य शुरू कर दी है। साथ ही संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। नोडल अधिकारी डा। एसएस कनौजिया ने बताया कि 632 घरों में जांच की गई है। इस तीन घरों में लार्वा मिला। साथ ही बार-बार गंदगी होने पर तीन घरों को नोटिस दे दिया गया है। मरीजों के घरों के आसपास एंटी लार्वा और फाङ्क्षगग का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने के निर्देश दे दिए गए है। ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive