लैंड होल्डर्स के लिए गुड न्यूज है. अब एक क्लिक में पता कर सकेंगे कि आपकी जमीन एचएफएल एरिया में है या फिर नगर निगम एरिया में. इसके लिए बिल्डर्स हो या फिर आम पब्लिक. किसी को भी विकास प्राधिकरण का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। लैंड होल्डर्स के लिए गुड न्यूज है। अब एक क्लिक में पता कर सकेंगे कि आपकी जमीन एचएफएल एरिया में है या फिर नगर निगम एरिया में। इसके लिए बिल्डर्स हो या फिर आम पब्लिक। किसी को भी विकास प्राधिकरण का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। क्योंकि वीडीए एक पोर्टल लांच करने जा रहा है, जिसमें एक क्लिक करने पर आपका लैंड पता चल जाएगी।

वीडीए वीसी ने दी जानकारी

सोमवार को वीडीए के सभागार में क्रेडाई के पदाधिकारियों संग आयोजित वर्कशॉप में नए पोर्टल के बारे में जानकारी वीडीए उपाध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से हर कोई अपनी लैंड के बारे में जान सकेगा। इस पोर्टल की लांचिंग जल्द की जाएगी।

क्रेडाई सदस्यों ने दिया सुझाव

क्रेडाई पूर्वांचल के अध्यक्ष आकाशदीप ने कहा कि बाहरी क्षेत्र के विकास के लिए जोनल प्लान बनाए जाने के बाद ही नियोजित विकास संभव है। वर्ष 1973 में वाराणसी विकास प्राधिकरण के गठन उपरांत तीन महायोजनाएं बन चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक बार भी पूरे शहर के नियोजित विकास के लिए जोनल प्लान तैयार नहीं किया गया है। जोनल प्लान बनाए जाने के बाद ही मूलभुत सुविधाएं जैसे सीवर, इलेक्ट्रिसिटी एवं जल मिल पाएंगी।

रिंग रोड किनारे नए फायर स्टेशन

क्रेडाई मेंबर्स ने मांग की कि रिंग रोड के किनारे नया फायर स्टेशन बनाया जाए। वर्तमान में दो फायर स्टेशन एक भेलूपुर एवं दूसरा चेतगंज में है, जो शहर के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। पानी स्टोरेज की क्षमता पर्याप्त नहीं है। एक नया फायर स्टेशन मोहनसराय में प्रस्तावित है। क्रेडाई पूर्वांचल ने एक फायर स्टेशन शिवपुर में भी बनाने की मांग की। इसके साथ ही फायर स्टेशन को अवस्थापना निधि से उच्च तकनीक के फायर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, जो 30-35 हाइराइज इमारतों के लिए बहुत उपयोगी है।

क्रेडाई मेंबर्स का आभार

क्रेडाई के सदस्यों नेदो वाहन देने का आश्वासन दिया। वीसी ने फायर उपकरण की खरीद में सहयोग के लिए क्रेडाई पूर्वांचल का धन्यवाद किया एवं तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि फायर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर इस पर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। इस मौके पर टाउन प्लानर प्रभात कुमार, पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन के चेयरमैन आरसी जैन, अध्यक्ष आकाश दीप, महासचिव, जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रशांत केजरीवाल, उपाध्यक्ष अनूप दुबे, वरिष्ठ सदस्य राम गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive