पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शुक्रवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध तक पैदल भ्रमण कर एक दिन पूर्व चले अतिक्रमण विरोधी अभियान की सच्चाई परखी. कुछ दुकानदारों के पटरी पर बिकने के लिए सामान रखा देख उनसे अपील की कि अतिक्रमण से बाज आएं.


वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शुक्रवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध तक पैदल भ्रमण कर एक दिन पूर्व चले अतिक्रमण विरोधी अभियान की सच्चाई परखी। कुछ दुकानदारों के पटरी पर बिकने के लिए सामान रखा देख उनसे अपील की कि अतिक्रमण से बाज आएं। श्रावण माह के अलावा विभिन्न पर्वों पर भीड़ उमड़ेगी, जिससे यातायात व्यवस्था को मुश्किल होगी। चेतावनी दी कि आदेश की अनदेखी पर सामान जब्त किए जाने संग मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर क्रास चेक करने निकले तो थानेदारों समेत दूसरे और तीसरे दर्जे के अधिकारियों के माथे पर पसीना नजर आया क्योंकि अधिकारी अब भी अतिक्रमण और पब्लिक की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं।

-----------------------

थानेदार जाम न लगे, इसकी फिक्र करें

पुलिस आयुक्त ने थानेदारों को निर्देश दिए कि शाम में फोर्स के साथ सड़क पर निकलें। पुलिस बल के साथ यातायात कर्मियों का सहयोग करते हुए जाम का निराकरण कराएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सुनिश्चित करें कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी जनता से दुव्र्यवहार न करें.

-----------------

पुलिस अधिकारियों को निर्देश

-मुख्य मार्गों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग न होने दिया जाए.

-सुगम यातायात बनाने को पार्किंग स्थल का निर्धारण करें.

-बेहतर यातायात प्रबंधन संग लोग यातायात के नियमों का पालन करें, यह सुनिश्चित कराएं.

-यातायात डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराएं, जिससे जाम की स्थिति न बने.

आज नदेसर में चलेगा अभियान

शनिवार को दैनिक जागरण दफ्तर की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा। रविवार को नई सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा। पुलिस ने पूरे एक सप्ताह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए एक-एक मार्ग को चिह्नित किया है.

Posted By: Inextlive