स्टूडेंट्स के लिए अधिकतर स्कूलों में आज से शुरू हो रहा समर वोकेशन कहीं सिखाई जाएगी साइंस तो कहीं खेल से जुड़ी जानकारी भाषण कला पेंटिंग ड्रामा वाद-विवाद समेत कई चीजें सिखाई जाएंगी

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के अधिकतर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां डिक्लेयर हो गई हैैं। इस दौरान बच्चे स्मार्ट फोन, आइपैड जैसे गैजेट का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं। बच्चों के विकास के लिए उन्हें विभिन्न एक्टिविटी से जोड़कर रखना बहुत जरूरी है। इस लंबी छुट्टी का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए शहर के तमाम स्कूल समर वोकेशन में समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं। इसमें भाषण कला, पेंटिंग, ड्रामा, वाद-विवाद समेत अन्य कई चीजें सिखाई जाएंगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद रोबोटिक्स

हैप्पी मॉडल स्कूल में 20 मई से समर कैंप शुरू हो रहा है, जो 4 जून तक चलेगा। दो सेशन में इस कैंप का आयोजन हो रहा है। पहला मॉर्निंग सेशन होगा, जो सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इवनिंग सेशन दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे का होगा। बच्चे को अगर साइंस में दिलचस्पी है तो साइंस सेंटर के समर कैंप से जुड़ सकते हैं। यहां बच्चों को साइंस से जुड़ी विभिन्न एक्टिविटीज से जुडऩे का मौका मिलेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद रोबोटिक्स, माइक्रोस्कोप वल्र्ड और जॉय ऑफ टॉय, एरोमॉडलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जल्द शुरू हो रहा समर कैंप

संत अतुलानंद में भी जल्द ही समर कैंप शुरू होने वाला है। इसमें बच्चों को राजस्थानी फोक नृत्य, लघु नाटिका तथा नाट्य संबंधी अन्य बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही कैंप में भाग लेने वाले को अभिनय, संवाद, निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, मंच सज्जा, रूप सज्जा आदि की जानकारी भी दी जाएगी। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए योग, ध्यान, एरोबिक, नृत्य, मेमोरी एक्सरसाइज, क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, मेकअप टिप्स, मधुबनी पेंटिंग सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

6 दिन होंगे मस्ती भरे

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर एवं पड़ाव दोनों कैंपस में समर कैंप ट्रापिकल पैराडाइज 2024 का आयोजन 20 से 26 मई तक किया गया है। इसमें वाराणसी, भदोही, जौनपुर एवं चंदौली जिलों के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 1 से 8 तक के 1000 से अधिक छात्र-छात्रा भाग लेंगे। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को 3 समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में कक्षा 1 एवं 2, ग्रुप बी में कक्षा 3 से 5 तक, ग्रुप सी में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे भाग लेंगे। स्किलिंग यूथ के लक्ष्य के साथ आयोजित इस समर कैंप में भाषण कला, पेंटिंग, ड्रामा, वाद-विवाद, गायन, नृत्य, गिटार, ड्रम, कीबोर्ड, क्विज आदि का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस समर कैंप में मनोरंजन गतिविधियां एवं खेलकूद जैसे स्केटिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, ताइक्वांडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, शतरंज, बास्केटबॉल, कराटे आदि भी आयोजित किये जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को शहर के अनेक क्षेत्रों से वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी प्रदान की जायेगी.

समर कैंप में बच्चों को गैजेट से दूर रखने के लिए समर कैंप का आयोजन हो रहा है। इसमें उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद रोबोटिक्स जैसी चीजों को जानने का मौका मिलेगा.

सुधा सिंह, प्रिंसिपल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल

स्कूल में समर वोकेशन में स्टूडेंट को पेंटिंग, ड्रामा, वाद-विवाद, गायन, नृत्य, गिटार, ड्रम, कीबोर्ड, क्विज आदि सिखाया जाएगा। इससे बच्चों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा.

विभा सहाय, प्रिंसिपल, हैप्पी मॉडल स्कूल

समर कैंप में बच्चों को राजस्थानी फोक नृत्य, लघु नाटिका तथा नाट्य संबंधी अन्य बारीकियां सिखाई जाएंगी। इससे वह समर वोकेशन में फोन से दूर रहेंगे.

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

Posted By: Inextlive